सीए भवानी देवी ने रचा इतिहास, सुतिर्था मुखर्जी की चुनौती खत्म

नई दिल्ली
तोक्यो ओलिंपिक 2020 (Tokyo 2020) में भारत के लिए तीसरा दिन (रविवार को) मिला जुला रहा। दिग्गज बॉक्सर एमसी मैरीकॉम, टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा और शटलर पीवी सिंधु एक ओर जहां अपना अपना मुकाबला जीतने में सफल रहीं वहीं दूसरी ओर निशानेबाजी में निराशा हाथ लगी। पुरुष हॉकी में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 7-1 से हरा दिया। सोमवार यानी चौथे दिन (26 जुलाई) की शुरुआत महिला तलवारबाज सीए भवानी देवी ने जीत से की है। भवानी पहली बार ओलिंपिक में खेल रही हैं। उन्होंने अपना पहला ही मुकाबला जीतकर अपने इरादे जता दिए। 

टेबल टेनिस में सुतिर्था मुखर्जी की एकल में चुनौती खत्म
महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी सुतिर्था मुखर्जी की एकल में चुनौती खत्म हो गई है। महिलाओं के एकल स्पर्धा के दूसरे दौर के मुकाबले में सुतिर्था को महिला एकल में पुर्तगाल की ही फू यू से एकतरफा मुकाबले में 0-4 (3-11, 3-11, 5-11, 5-11) से हार गईं। जिससे उनके ओलिंपिक सफर का निराशाजनक अंत हुआ।

भवानी देवी की चुनौती खत्म
भारतीय तलवारबाज भवानी देवी ने अपने ओलिंपिक पदार्पण पर आत्मविश्वास भरी शुरुआत करके आसानी से पहला मैच जीता लेकिन दूसरे मैच में चौथी वरीयता प्राप्त मैनन ब्रूनेट से हारकर वह तोक्यो ओलिंपिक से बाहर हो गईं। भवानी देवी महिलाओं की व्यक्तिगत साबरे के दूसरे मैच में रियो ओलिंपिक के सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली ब्रूनेट से 7-15 से हार का सामना करना पड़ा। उन्होंने इससे पहले ट्यूनीशिया की नादिया बेन अजीजी को 15-3 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया था। ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय तलवारबाज भवानी के लिए ब्रूनेट का सामना करना आसान नहीं था लेकिन उन्होंने तब भी अपना जज्बा बनाए रखा और ब्रूनेट को दूसरे पीरियड में कड़ी चुनौती दी।भवानी बेशक अपना पहला मुकाबला हार गई हों बावजूद इसके उन्होंने इतिहास रच दिया है।

टेटे में शरत कमल क्वार्टर फाइनल में पहुंचे
टेबल टेनिस में भारत के अचंत शरत कमल पुरुषों के सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। शरत ने पुर्तगाल के टियागो अपोलोनिया को 4-2 से पराजित किया।

तीरंदाजी में अतानु, प्रवीण और तरुणदीप की तिकड़ी अंतिम 8 में
अतनु दास, प्रवीण जाधव और तरुणदीप राय की भारतीय पुरुष तीरंदाजी टीम ने शानदार शुरुआत करते हुए पहले मुकाबले में कजाखस्तान को 6-2 से हराया लेकिन अब उसका सामना खिताब के प्रबल दावेदार दक्षिण कोरिया से होगा। इस भारतीय तिकड़ी ने कजाखस्तान के इलफात अब्दुललिन, डेनिस गैनकिन और सैंजार मुसायेव को 55-54, 52-51, 56-57, 55-54 से पराजित किया। भारत तरफ से अतानु ने अच्छा खेल दिखाया और पांच बार 10 अंक बनाए।