सीएम राइज स्कूलों के लिए शिक्षकों का चयन एवं नियुक्ति संबंधी आदेश जारी

भोपाल
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के ड्रीम प्रोजेक्ट सीएम राइज स्कूलों में शिक्षकों की चयन प्रक्रिया शुरू हो गई है। सीएम ने बताया था कि इन स्कूलों का केवल भवन और संसाधन ही उत्कृष्ट नहीं होंगे बल्कि शिक्षक भी स्पेशलिस्ट होंगे।

लोक शिक्षण संचालनालय की ओर से शिक्षकों के चयन एवं नियुक्ति संबंधी आदेश जारी कर दिए गए हैं। आयुक्त अनुभा श्रीवास्तव के अनुसार कंप्यूटर, म्यूजिक, स्पोर्ट्स, डांस, योगा सहित कई विषयों में विशेषज्ञ शिक्षकों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। एप्लीकेशन की लास्ट डेट 10 सितंबर 2021 निर्धारित की गई है। इन स्कूलों में सभी नियुक्तियां नई प्रक्रिया के तहत हो रही हैं।

जिन स्कूलों को सीएम राइज स्कूल बनाने के लिए चुना गया है, उनमें नियुक्त शिक्षकों को भी सीएम राजे स्कूल में नियुक्ति के लिए आवेदन करना होगा। यही प्रक्रिया जनजातीय कार्य विकास विभाग के स्कूलों में अपना ही जाएगी। मध्य प्रदेश में कुल 9000 सीएम राइस स्कूलों का संचालन किया जाना है जिनमें से पहले चरण में 250 स्कूलों के संचालन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।