सीएम योगी ने विधि विधान से किया पूजा पाठ, गायों को खिलाया चारा

 बलरामपुर 
सूबे के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार सुबह शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर तुलसीपुर में पूजा-अर्चना किया। शक्ति पीठ के गर्भगृह में उन्होंने 30 मिनट तक पूरे विधि विधान से पूजा पाठ किया। इसके बाद सीएम ने मंदिर की गौशाला का निरीक्षण कर गायों को चारा खिलाया।

सीएम योगी मंगलवार की शाम बलरामपुर तुलसीपुर पहुंचे थे। उन्होंने शक्तिपीठ पर रात्रि विश्राम किया। सुबह सीएम मंदिर पर पहुच कर आदि शक्ति मां पाटेश्वरी देवी की आराधना किया। इस दौरान अन्य श्रद्धालुओं का प्रवेश मंदिर में रोक दिया गया था। उन्होंने मंदिर में स्थापित गुरु गोरक्षनाथ की प्रतिमा पर पुष्पार्चन कर नमन किया। जिसके बाद सीएम ने मंदिर के गौशाला का निरीक्षण किया। गाय और गौ बंशो को चारा और गुड़ खिलाया। गौशाला की व्यवस्था को बेहतर रखने के लिए उन्होंने मंदिर प्रशासन को निर्देश दिया। सुबह 9 बजे सीएम योगी जिले से गोरखपुर के लिए रवाना हो गये। इस दौरान भारी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए थे। इस अवसर पर शक्ति पीठ देवीपाटन मंदिर के महंत मिथलेश नाथ योगी व कई अन्य लोग मौजूद थे।