लखनऊ
योगी सरकार ने कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए जुलाई में 5000 नए सब हेल्थ सेंटर की स्थापना करने का फैसला लिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम-9 के साथ बैठक में अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में मौजूदा समय 18 हजार से अधिक सब हेल्थ सेंटर चल रहे हैं। तीसरी लहर को देखते हुए विकास खंड स्तर पर सब हेल्थ सेंटर की संख्या और बढ़ाने की जरूरत है। स्वास्थ्य विभाग इस संबंध में तत्काल काम शुरू करें। यह भी सुनिश्चित किया जाए कि प्रत्येक केंद्र पर स्टाफ रहे। उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण निराश्रित हुई महिलाओं की आजीविका के लिए समुचित प्रबंध करना जरूरी है। राज्य सरकार उनके आर्थिक उन्नयन के लिए सभी जरूरी उपाय करेगी।
क्या है सब हेल्थ सेंटर
सब हेल्थ सेंटर पर एएनएम तैनात रहती है। प्रदेश में इन पर अब सीएचओ अर्थात कमेटी हेल्थ अफसर की तैनाती का प्रस्ताव है। इसके तहत बीएससी नर्सिंग का कोर्स कर चुकी अभ्यर्थियों को तैनात किया जाएगा।














