रायपुर/कुलदीप शुक्ला
राजधानी रायपुर के गांधी-नेहरू उद्यान में आयोजित तीन दिवसीय पुष्प, फल, सब्जी प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य मंत्री भूपेश बघेल द्वारा किया गया। इस प्रदर्शनी में 6000 से अधिक पुष्प की प्रदर्शनीय के लिए रखा गया है , प्रदर्शनीय आकर्षण केंद्र बना हुआ है , वहीं जिंदल द्वारा लगी पुष्प प्रदर्शनी में बैलगाड़ी में लगे विभिन्न प्रकार के पौधे भी आकर्षण का केंद्र रहा , इस प्रदर्शनीय का 13 साल से लगातार आयोजन किया जा रहा है ।
जिसे मुख्यमंत्री ने भी इसकी जमकर तारीफ की और कहा कि इस प्रतियोगिता के आयोजकों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आप लोगों की वर्षों की मेहनत का इस प्रदर्शनी में सुखद अनुभव हो रहा है। इस प्रदर्शनी के माध्यम से प्रकृति प्रेमियों के लिए जानने और समझने की बहुत सी नई चीजें हैं। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने प्रदर्शनी का अवलोकन करने के पश्चात कहा कि इस प्रदर्शनी में प्रदर्शित 48 साल पुराने बरगद सहित 5 से 50 वर्ष तक के आयु के विभिन्न प्रजातियों के वृक्षों और पौधों के बोनसाई, आंवले, नींबू, साग-सब्जियों की प्रदर्शित विभिन्न प्रजातियों की विशेष रूप से सराहना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि थोड़ी मेहनत कर अपने घर के छतों पर भी घर के लिए उपयोगी फल-सब्जियां आदि उपजा सकते हैं। खुद के उत्पादन का आनंद ही अलग है, उस से विशेष लगाव रहता है।
प्रदर्शनी में जहा एक ओर पुष्प प्रदर्शनी ने सभी का ध्यान खींचा वहीं हाइब्रिड सब्जियां व फल प्रदर्शनी को देख सभी हैरान होते रहे।
प्रदर्शनी में प्रतियोगिता के अलग अलग श्रेणियों में विजेताओं को सम्मानित किया गया।
बड़े उद्यान में पहले स्थान पर श्रीमती मेघना जैन, मंझले उद्यान के प्रथम स्थान पर श्रीमती स्वाति शुक्ला,छोटे उद्यान के प्रथम स्थान पर श्रीमती अलका भार्गव, टेरेस उद्यान के प्रथम स्थान पर श्रीमती भारती भास्कर, वहीं सर्वश्रेष्ठ उद्यान में प्रथम पुरुस्कार विवेक गौतम को दिया गया। स्वागत भाषण प्रकृति की ओर सोसायटी के अध्यक्ष दलजीत बग्गा ने दिया। मुख्यमंत्री ने इस प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता के आयोजकों तथा निर्णायकों को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित थे।
इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत, छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा, मुख्यमंत्री के कृषि सलाहकार प्रदीप शर्मा , जिंदल स्टील के प्रेसिडेंट प्रदीप टंडन भी उपस्थित थे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित थे।