सिविल लाइन थाना प्रभारी राजेश बंजारे की शिकायत करने एसपी ऑफिस पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता

छतरपुर

 

पिछले 12 से 15 घंटों में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को लेकर सुर्खियां बनी हुई है। कल रात 1:00 बजे भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पुष्पेंद्र प्रताप सिंह गुड्डू भैया के नेतृत्व में सिविल लाइन थाने का घेराव कर डाला, कारण था पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अर्चना गुड्डू सिंह को फोन पर मिली धमकी की शिकायत में एफ आई आर दे२ी से दर्ज करना जिस कारण सैकड़ों कार्यकर्ता रात 1:00 बजे सिविल लाइन थाने पहुंचे बाद में दबाव में पुलिस ने संबंधित धाराओं में एफ आई आर दर्ज की लेकिन आज और लोग इकट्ठे हो गए जिनके साथ इस तरह की देरी और f.i.r. में गड़बड़ी की शिकायतें थी ।सभी  मिलकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता के साथ पार्टी का झंडा लेकर एसपी कार्यालय पहुंचे वहां सिविल लाइन पुलिस मुर्दाबाद के नारे भी सुनने को मिले।

 

 पुलिस कप्तान सचिन शर्मा किसी मीटिंग में व्यस्त होने के कारण कार्यालय में उपस्थित नहीं थे तब एडिशनल एसपी के चार्ज में डीएसपी अनुरक्ति साबनानी ने ज्ञापन लिया और शिकायत सुनी

मीडिया से बात करते हुए डीएसपी नियुक्ति साबनानी ने बताया कि शिकायतों पर जांच की जाएगी क्योंकि मामले में f.i.r. कल रात को दर्ज हो चुकी है अन्य जो भी शिकायतें उनको वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा कर इसमें जांच की जाएगी।

ज्ञापन सौंपने वालों में पूर्व नगर मंडल अध्यक्ष अभिषेक खरे ग्रामीण मंडल अध्यक्ष रामसेवक पटेल पार्षद विनय पटेरिया प्रीतम यादव सुरेंद्र सिंह तोमर सहित लगभग 100 कार्यकर्ताओं ने एसपी कार्यालय पहुंचकर अपनी बात रखी।