सिलगेर में कोरोना संक्रमण का खतरा

बीजापुर
सिलगेर में चल रहे धरना प्रदर्शन के कारण् कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है और पिछले 15 दिनों में इस क्षेत्र में 500 से अधिक लोगों के कोरोना संक्रमित पाये जाने की पुष्टि भी हो चुकी है। प्रशासन के द्वारा समझाईश देने और कंटेंटमेंट जोन घोषित किये जाने का असर पर प्रदर्शनकारी ग्रामीणोंं पर होता नजर नहीं आ रहा है।

विगत 15 दिनों से उसूर क्षेत्र में 500 से अधिक कोरोना संक्रमितों की अधिकारिक तौर पर पुष्टि की गई है, जबकि धरना प्रदर्शन से पूर्व मात्र 123 संक्रमित थे। जिस रफ्तार से केस बढ़ रहे है वह चिंता का विषय है। तर्रेम क्षेत्र सुकमा जिले की सीमा से लगा हुआ है। इस क्षेत्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार ईजाफा होने से प्रशासन ने यहां आंशिक लाकडाऊन घेषित किया हुआ है। लगातार पाजिटिव्ह प्रकरण बढऩे की स्थिति में तहसील उसूर को कंटेंटमेंट जोन मे है प्रमुख रुप से छुटवाही, गगनपल्ली, जारपल्ली, नरसापुर, मरूड़बाका, पुसबाका, रासपल्ली, बुदीचेरू,चिपुरभट्टी, पेगड़ापल्ली, आदि गांवों में कोरोना संक्रमितों की संख्या अधिक पाई गई है। यहां के ग्रामीण धरना-प्रदर्शन में शामिल होने के कारण संक्रमित हो रहे है। जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के टीम द्वारा लगातार डोर टू डोर सर्वे किया जा रहा है एवं मरीजों को आवश्यक दवाईयां वितरण कर उपचार एवं परामर्श दिया जा रहा है।