सिलगेर घटना की जांच के लिए राज्य सरकार ने गठित की समिति

रायपुर
सुकमा और बीजापुर जिले की सीमा में स्थित ग्राम सिलगेर गांव में ग्रामीण वहां स्थापित कैंप का विरोध कर रहे हैं इसी दौरान पुलिस मुठभेड़ में तीन लोगों की मौत हो जाने के बाद वहां के ग्रामीण लगातार विरोध करते हुए धरने पर बैठ गए हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए बस्तर सांसद दीपक बैज की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया है जो  स्थानीय ग्रामीणों से उनका पक्ष सुनेगी और चर्चा कर तथ्य जुटाएगी और अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपेगी।

समिति में बस्तर सांसद दीपक बैज की अध्यक्षता में जनप्रतिनिधियों की इस टीम में बस्तर विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल, केशकाल विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष संतराम नेताम, दंतेवाड़ा विधायक श्रीमती देवती कर्मा, कांकेर विधायक एवं संसदीय सचिव शिशुपाल सोरी, अंतागढ़ विधायक अनूप नाग, बीजापुर विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष  विक्रम मंडावी, चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम तथा नारायणपुर विधायक और छत्तीसगढ़ हस्त शिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष चंदन कश्यप शामिल है। इसके साथ ही स्थानीय प्रशासन के प्रतिनिधि भी इस टीम में शामिल रहेंगे।