ग्वालियर। ग्वालियर में शातिर वाहन चोर 'प्यारे' को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। प्यारे 'धूम' मूवी का दीवाना है। उसे हाइवे पर बाइक दौड़ाने में मजा आता है। पिछले सप्ताह जिला कोर्ट के बाहर से एक सिपाही की बाइक चोरी करने के बाद वह 4 घंटे में हरियाणा पहुंच गया था। उसके दो साथी पहले ही पकड़े जा चुके हैं।
शनिवार रात वह फिर एक वारदात के लिए लौटा था, इसी समय पुलिस को उसकी सटीक खबर मिल गई। तभी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। रविवार दोपहर पुलिस ने उसके पकड़े जाने का खुलासा किया है। प्यारे से पुलिस ने 4 बाइक बरामद की हैं। उसके साथियों से 5 वाहन पहले ही बरामद हो चुके हैं। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। प्यारे पंडित से बरामद चोरी के वाहन, पुलिस अभी उससे पूछताछ कर रही है। प्यारे पंडित से बरामद चोरी के वाहन, पुलिस अभी उससे पूछताछ कर रही है।
हजीरा थाना प्रभारी आलोक परिहार ने बताया कि सूचना मिली थी, बाइक चोरी के मामले में फरार शातिर वाहन चोर प्यारे पंडित चोरी की बाइक बेचने के लिए रामदास घाटी पर आया है। इस पर रक अतर सिंह, अरक शैलेंद्र सिंह चौहान, आरक्षक लवकुश, सुरेंद्र, भानुप्रताप, अशोक, सिकरवार, हेमंत, श्रीकृष्ण, अर्जुन सिकरवार, जनक, राहुल राजावत को सूचना की तस्दीक व कार्रवाई के लिए पहुंचाया। जिस समय पुलिस वहां पहुंची, तो वह काफी नशे में था। इसके बाद भी पुलिस की टीम को देखकर उसने दौड़ लगा दी। पुलिस जवानों ने उसका पीछा कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए प्यारे पंडित की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की 4 गाड़ियां बरामद की हैं।
पहले पकड़े थे दो साथी: इससे पहले पुलिस ने आरोपी के दो साथियों तरुण और लाला उर्फ संतरा को पकड़ा था और उनसे चोरी की पांच बाइकें बरामद की थी। पुलिस अब तक इस गिरोह से 9 वाहन बरामद कर चुकी है। पुलिस अफसरों का मानना है कि पकड़े गए चोर से पूछताछ में अन्य वारदातों का भी खुलासा हो सकता है।