‘सालार’ के लिए प्रभास ले रहे 100 करोड़ रुपए

‘बाहुबली’ फ्रेंचाइजी से आॅडियंस के बीच अपनी खास जगह बना चुके प्रभास जल्दी ही ‘सालार’ में नजर आएंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म के लिए वे 100 करोड़ रुपए चार्ज कर रहे हैं। रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से लिखा है कि प्रभास इकलौते ऐसे एक्टर हैं, जो इतनी मोटी फीस डिजर्व करते हैं। उनके लिए यह फीस जायज भी है, क्योंकि वे हर फिल्म निमार्ता के लिए इससे कहीं ज्यादा की कमाई करके दे रहे हैं। हालांकि, अभी तक फिल्म के मेकर्स या प्रभास की टीम की ओर से इस बात की पुष्टि नहीं की गई है। प्रशांत नील के निर्देशन में बन रही ‘सालार’ के अलावा प्रभास राधा कृष्ण कुमार के डायरेक्शन वाली ‘राधे श्याम’ और ‘ओम राउत’ के निर्देशन वाली ‘आदिपुरुष’ में भी दिखेंगे।