बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ने एक नया वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें उन्होंने नाक पर कॉटन रखी हुई है. वीडियो में सारा अपने माता-पिता अमृता सिंह-सैफ अली खान और भाई इब्राहिम अली खान से माफी मांगती नजर आ रही हैं. वीडियो पोस्ट करते हुए उन्होंने अजीबो-गरीब कैप्शन भी लिखा है. साथ ही वह अपनी कटी हुई नाक को भी दिखाई नजर आ रही हैं.
सारा ने शेयर किया वीडियो
सारा अली खान ने लिखा, "सॉरी अम्मा अब्बा इग्गी, नाक काट दी मैंने." उन्होंने 'नाक काट दी' कहावत का इस्तेमाल करते हुए अपनी बात रखी है. सारा अली खान के चेहरे को तो कोई नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन नाक पर काफी चोट लगी नजर आ रही है, जिससे खून भी निकल रहा है. फैन्स सारा का यह वीडियो देख काफी घबरा गए हैं. वह लगातार उनसे सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर ऐसा कैसे हो गया?
बता दें कि सारा अली खान ने फिल्म 'केदारनाथ' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म में वह दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत संग नजर आई थीं. दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री काफी दिलचस्प दिखाई दी थी. फिल्म साल 2018 में रिलीज हुई थी. इसके बाद सारा की अगली फिल्म उसी महीने रिलीज हुई थी, जिसका नाम 'सिंबा' था. इस फिल्म में वह रणवीर सिंह के साथ लीड रोल में नजर आई थीं.
मंदिर पहुंचीं सारा अली खान, ट्रोल्स ने पूछा- आप हिंदू हो या मुस्लिम?
वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा अली खान जल्द ही अक्षय कुमार और धनुष संग फिल्म 'अतरंगी रे' में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय ने किया है. फिल्म की शूटिंग मार्च के महीने में पूरी हो चुकी है. लॉकडाउन लगने के कारण सारा अली खान की इस फिल्म की शूटिंग पूरे एक साल में पूरी हुई. सारा अली खान ने खुशी जाहिर करते हुए इससे जुड़े एक पोस्ट भी लिखी थी.