रायपुर। धरसीवा के संवेदना कोविड सेंटर को शहर के एक बडे औद्योगिक घराने द्वारा बिस्तर आॅक्सीजन कंसट्रेटर मशीनो सहित अन्य मेडिकल सामग्री स्थानीय विधायक को सौपी। धरसीवा विधायक श्रीमती अनिता योगेंद्र शर्मा ने कोरना संक्रमण काल अपने विधानसभा क्षेत्र मे प्रारंम हुए संवेदना कोविड सेंटर मे शासन द्वारा की गयी व्यवस्थाओ के अलावा समाज सेवी संगठन और औद्योगिक घरानो से भी इस सेंटर के लिये सहयोग का अनुरोध किया था ।उनके अनुरोध पर गुरूवार को सारडा एनर्जी ग्रुप के द्वारा संवेदना कोविड सेंटर धरसीवा को 10 लाख रुपए के 10 बिस्तर आॅक्सीजन कंसट्रेटर मशीनो के साथ ही और अन्य मेडिकल सामग्री प्रदान की गई।