उन्नाव
हमेशा विवादित बयान से सुर्खियों में रहने वाले सांसद साक्षी महाराज एक बार फिर चर्चा में हैं। साक्षी महाराज ने सपा प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर पलटवार करते हुए विवादित बयान दे दिया। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले अखिलेश उन्नाव आए थे। अखिलेश ने कहा था कि योगी जी को कंप्यूटर चलाना नहीं आता। उन्हें तो ठोंकना आता है। उन्होंने इस बयान पर पत्रकारों से कहा कि अखिलेश को समझा दो। अगर वह कहते हैं कि योगी जी को ठोंकना आता है तो बच के रहें, कहीं नंबर न आ जाए।
ये बातें सांसद साक्षी महाराज ने उन्नाव में आयोजित पंचायत प्रतिनिधियों के सम्मान समारोह में कहीं। साक्षी महाराज कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे थे। साक्षी महाराज ने लोगों सवाल किया कि अपराधियों, आतंकी को ठोका नहीं जाएगा तो क्या किया जाएगा। उन्होंने मोदी और योगी तरीफ करते हुए कहा कि देश और प्रदेश की जनता को यह समझना चाहिए कि इतना बढ़िया प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री मिला है। ऐसा न तो कभी मिला और न ही कभी मिलेगा। उन्होंने कहा कि रविवार को गृहमंत्री अमित शाह लखनऊ आए थे। गृहमंत्री ने दो घंटे तक सिर्फ योगी जी की ही तारीफ की थी।














