साक्षरता कार्यक्रम के तहत 520 महिलाएं हुई साक्षर

मुंगेली
डिजिटल क्लासरूम प्रोजेक्ट छत्तीसगढ़ हुमाना पीपल टू पीपल इंडिया द्वारा स्कूल में स्थापित कम्प्यूटर लैब व डिजिटल प्लेटफार्म तथा शासकीय प्राथमिक शाला लिम्हा, खेढ़ा, करही, कारेसरा, संगवाकापा, बैहाकापा, ठकुरीकापा, इग्नाईट एण्डूज वार्ड (ठक्करबापा वार्ड) मुंगेली में संचालित  डिजिटल लैब के माध्यम से जिले के 1359  बच्चों को लाभान्वित हुए है। इसी तरह साक्षरता  कार्यक्रम के अंतर्गत 520 महिलाएं साक्षर हुई है। राजीव गांधी शिक्षा मिशन के जिला मिशन समन्वयक वाचस्पति सिंह ने बताया कि परियोजना के सफल क्रियान्वयन के लिए विगत दिवस आॅनलाईन बैठक रखी गई थी। आॅनलाईन बैठक में सहायक संचालक समग्र शिक्षा छ.ग. रायपुर सुधीश, मोहम्मद हसन (माइक्रोसाफ्ट इंडिया सीएसआर), चंदन वर्मा (नेशनल पार्टनरसिप आॅफिसर हुमाना), रामनरेश यादव (एसओएस- हुमाना), सहायक कार्यक्रम समन्वयक पी.सी. दिव्य एवं बलविंदर सिंह परियोजना अधिकारी डिजिटल क्लासरूम प्रोजेक्ट छ.ग. हुमाना पीपल टू पीपल इंडिया उपस्थित रहे।