भोपाल
सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री डॉ. अरविंद सिंह भदौरिया 11 और 12 जुलाई को प्रभार के जिले सागर और रायसेन के प्रवास पर रहेंगे।
दौरा कार्यक्रम अनुसार 11 जुलाई को सुबह मंत्री डॉ. भदौरिया भोपाल से रवाना होकर दोपहर पूर्व सागर पहुँचेंगे। सागर में दोपहर 12 से 1 बजे तक जिला भाजपा कार्यालय में पदाधिकारियों से चर्चा करेंगे। सहकारिता मंत्री डॉ. भदौरिया सागर जिला कलेक्टर कार्यालय में दोपहर बाद 2 से 3 बजे तक जिला योजना समिति अपरान्ह 3 से 4 बजे तक जिला आपदा प्रबंध समिति की बैठक में भाग लेंगे और बैठक के बाद कलेक्टर कार्यालय में शाम 4 से 4.30 बजे तक प्रेस प्रतिनिधियों से चर्चा करेंगे। मंत्री डॉ. भदौरिया शाम 4.30 से 5.30 तक भूतेश्वर रोड सागर में सड़क निर्माण भूमिपूजन कार्यक्रम में सम्मिलित होकर शाम को भोपाल के लिए रवाना होंगे ।
सहकारिता मंत्री डॉ. भदौरिया 12 जुलाई को सुबह भोपाल से रवाना होकर पूर्वान्ह 10.30 बजे रायसेन पहुचेंगे। रायसेन में पूर्वान्ह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक जिला भाजपा कार्यालय में पदाधिकारियों से चर्चा करेंगे। मंत्री डॉ. भदौरिया कलेक्टर कार्यालय रायसेन में दोपहर 12.30 से 1.30 बजे तक जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में भाग लेंगे। मंत्री डॉ. भदौरिया दोपहर बाद 2.30 से 3 बजे तक कलेक्टर कार्यालय रायसेन में प्रेस प्रतिनिधियों से चर्चा करेंगे। इसके बाद मंत्री भदौरिया अपरान्ह 3 बजे रायसेन से रवाना होकर शाम 4.30 बजे भोपाल आयेंगे।