सवा माह के बेटे और मासूम बेटी के साथ महिला ने की आत्महत्या

लोनी
गजियाबाद से सटे लोनी के उत्तरांचल विहार कॉलोनी में प्रिया नाम की एक महिला ने करीब 40 दिन के बेटे और चार साल की अपनी बेटी के साथ फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है, लेकिन घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

बताया गया कि प्रिया अपने दो बच्चों और पति अमित के साथ घर में रहती थी। घटना के बाद जब अमित घर पहुंचे तो उन्होंने कमरे में पत्नी और बच्चों को मृत अवस्था में पाया। उन्होंने तुरंत ऑटो से ले जाकर तीनों को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।