देहरादून
अल्मोड़ा जिले की सल्ट विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए भाजपा और कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इस सीट पर होने वाले उपचुनाव की अहमियत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 15 अप्रैल को राज्य के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत बीजेपी उम्मीदवार को पक्ष में वोट मांगेंगे। आपको बता दें कि सल्ट सीट पर 17 अप्रैल को उपचुनाव के लिए वोटिंग होगी। पहली बार सल्ट जाएंगे मुख्यमंत्री 15 अप्रैल को सल्ट विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार का अंतिम दिन होगा, इसीलिए यहां मुख्यमंत्री चुनाव प्रचार करेंगे। गुरुवार को बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में होने वाली जनसभा को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, भाजपा के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री पहली बार उपचुनाव में प्रचार के लिए सल्ट जाएंगे।
दिवंगत विधायक के भाई को मिला है टिकट आपको बता दें कि बीजेपी ने सल्ट सीट के उपचुनाव में दिवंगत विधायक सुरेंद्र सिंह जीना के भाई महेश जीना को प्रत्याशी बनाया है। इस उपचुनाव में प्रदेश सरकार और भाजपा संगठन में हुए नेतृत्व परिवर्तन के बाद मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत और प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के कौशल की परीक्षा भी होनी है। इसके दृष्टिगत सरकार के मंत्रियों, पार्टी विधायकों और प्रदेश भाजपा पदाधिकारियों को सल्ट में जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। इन नेताओं ने भी सल्ट में मांगे वोट कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य व राज्यमंत्री डा.धन सिंह रावत, सांसद अजय भट्ट व अजय टम्टा और प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा को सल्ट के एक-एक मंडल का जिम्मा सौंपा गया है। इसके साथ ही शक्ति केंद्र स्तर पर संयोजक नियुक्त करने के साथ ही विधायकों, प्रांतीय पदाधिकारियों व वरिष्ठ नेताओं प्रभारी भी बनाया गया है।