नई दिल्ल इंदौर
विदेशी बाजारों में मंदी के रुख के बावजूद स्थानीय तेल-तिलहन बाजार में सोमवार को सरसों, सोयाबीन तेल-तिलहन तथा बिनौला तेल कीमतों में सुधार दर्ज हुआ जबकि छिटपुट मांग से कच्चा पॉम तेल (सीपीओ) और पामोलीन के भाव पूर्ववत रहे। हालांकि, मांग कमजोर रहने से मूंगफली तेल-तिलहन कीमतें गिरावट के साथ बंद हुई। वहीं इंदौर के संयोगितागंज अनाज मंडी में सोमवार को चना कांटा 125 रुपये, मसूर 100 रुपये, मूंग 50 रुपये, तुअर (अरहर) 100 रुपये और उड़द के भाव में 100 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि शनिवार की तुलना में हुई। आज मसूर की दाल 100 रुपये, मूंग की दाल 100 रुपये एवं तुअर की दाल 100 रुपये प्रति क्विंटल महंगी बिकी।
बाजार सूत्रों ने बताया कि विदेशी बाजारों में कमजोरी के रुख के बावजूद सोयाबीन तेल-तिलहन कीमतों में सुधार रहा। उन्होंने बताया कि मलेशिया में एक प्रतिशत और शिकागो एक्सचेंज में 1.5 प्रतिशत की गिरावट रही। बेपड़ता कारोबार के कारण सोयाबीन के भाव में सुधार देखने को मिला। उन्होंने कहा कि दूसरी ओर, आगरा के सलोनी और राजस्थान के कोटा में सरसों दाना के भाव 7,400 रुपये क्विन्टल से बढ़कर 7,600 रुपये क्विंटल हो गए। इस तेजी की वजह से सरसों तेल-तिलहन कीमतों में सुधार हुआ। इसी प्रकार सोयाबीन में मजबूती के चलते मांग निकलने से बिनौला तेल की कीमतों में भी सुधार दर्ज हुआ।