सरकार जुलाई में संसद सत्र आयोजित करने को तैयार, सभी सांसदों का होगा वैक्‍सीनेशन: प्रह्लाद जोशी

 
नई दिल्‍ली

कोरोना काल में संसद सत्र को लेकर संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बड़ा ऐलान किया है। उन्‍होंने कहा कि पूरी उम्‍मीद है कि संसद का मानसून सत्र जुलाई में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शुरू होगा। उन्‍होंने कहा कि हम संसद चलाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। हमें उम्मीद है कि जुलाई में सांसदों और संसद के कर्मचारियों का टीकाकरण किया जाएगा।