समी ,गेंदा ,नीम,बरगद, विद्या का पौधा लगाया … बृज लाल धनगर और सिया दुलारी ने

रायपुर।

बृज लाल धनगर ने अपने स्वर्गीय पिता बसंत लाल धनगर और माता देवांतिन धनगर की स्मृति में तथा सिया दुलारी ने अपने पति लक्ष्मण ठाकुर की स्मृति में पुरखा गार्डन सरजू बांधा नया तालाब श्मशान घाट परिसर टिकरापारा रायपुर में लगाया । समिती ने बृज लाल धनगर और सिया दुलारी के प्रति आभार व्यक्त करती है तथा उक्त पुण्य कार्य हेतु उनके पूर्वजों की आत्मा की शांति हेतु परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना करती हैं।WhatsApp Image 2021 10 11 at 8.23.44 PM
श्मशान घाट विकास समिति के अध्यक्ष माधव लाल यादव ने बताया कि समिति ने सभी लोगों से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति अपने स्वर्गीय दादा दादी ,माता-पिता या अपने दिवंगत प्रियजन की स्मृति में पुरखा उद्यान टिकरापारा में पौधारोपण कर सकते है इसके लिए उन्हें समिति के मोबाइल नंबर 95750 03333 पर संपर्क करना होगा ताकि उन्हें पौधारोपण के लिए उचित स्थान उपलब्ध कराई जा सके । मुक्तिधाम परिसर में वाटर कूलर, सीमेंट या स्टील के बेंच आदि की भी आवश्यकता है कोई भी व्यक्ति या संस्था उक्त सामग्री मुक्तिधाम परिसर हेतु दान देकर सहयोग कर सकता है।