समाज में बढ़ी महिलाओ की सक्रियता… सावन उत्सव में दिखाएंगे ताकत.. अध्यक्ष ने फुकी समाज में जान… एकता का पढ़ाया पाठ…

रायपुर

बदलते दौर में वास्तव में सब कुछ बदल रहा है। अब समाज में महिलाएं भी बढ़चड़ कर भाग ले रही है। देखा जाए तो लगभग सभी समाज में महिलाओं कि भूमिका अहम नजर आ रही है। IMG 20210809 WA0155 1वहीं यादव ठेठवार समाज में भी महिलाओं कि सक्रियता समाज में जान डाल रही हैं। लंबे समय तक समाज में महिलाओं कि सक्रियता नहीं के बराबर रही है या यू कहे महिलाओं को जोड़ने ओर उन्हें संगठन में रहेने और समाज हित में काम करने के लिए किसी ने प्रेरित नहीं किया। लेकिन कुछ सालों से लग रहा हैं यादव ठेठवार समाज रायपुर राज की महिला प्रकोष्ठ काफ़ी सक्रिय नजर आ रही हैं। जिसमें सबसे अहम भूमिका महिला प्रकोष्ठ की प्रेसिडेंट है। जो अपनी टीम के साथ हर पार में होने वाले प्रोग्राम में नजर आती है। प्रकोष्ठ की प्रेसिडेंट ललिता यदु ने समाज में आते है ही महिलाओं को जोड़ा सावन उत्सव जैसे कार्यक्रम की शुरुवात कि जो अब भवय आयोजन का रुप ले रहा हैं। इसी कड़ी में ललिता द्वारा रविवार 8 अगस्त को केलकर पारा रायपुर में महिलाओं की मीटिंग ली गई। इस दौरान उन्होंने बताया कि कैसे हमें एक साथ मिलजुल कर समाज को आगे बढ़ाना हैं।और संगठन को मजबूत करना हैं। साथ ही महिलाओं को समाज से जुड़ने के लिए प्रेरित करते हुए 19 अगस्त को होने वाले सावन उत्सव के बारे में जानकारी देते हुए अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है।ज्ञात हो कि महादेव घाट स्थित यादव ठेठवार समाज भवन में सावन उत्सव का कार्यक्रम रायपुर राज महिला प्रकोष्ठ के द्वारा रखा गया है । महिला प्रकोष्ठ के पदाधिकारी गण और केलकर पारा कि सभी महिलाओं ने उत्साह दिखाते हुए समाज से जुड़ने के लिए सहमति दी।