सभी भक्तजनों के सहयोग से तेलीबांधा मौली माता मंदिर के पुनर्निर्माण को शीघ्र करवाने का पहल

रायपुर,

राजधानी शहर रायपुर के प्रथम नागरिक नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर ने कहा है कि राजधानी शहर रायपुर में जनआस्थाओं का केन्द्र रहे ऐतिहासिक तेलीबांधा मौली माता मंदिर के जनअपेक्षाओं के अनुरूप पुनर्निर्माण का कार्य सभी भक्तजनों एवं समाज के दानदाताओं एवं आमजनों का सहयोग लेकर तेलीबांधा तालाब के किनारे देवी माता की गरिमा एवं जनआस्थाओं का ध्यान रखते हुए करवाने समाधान कारक पहल करवायी जायेगी। मंदिर के पुनर्निर्माण का कार्य समाज के सहयोग से भक्तजनों के माध्यम से करवाने तेलीबांधा तालाब के किनारे 2 भिन्न स्थलों का प्रत्यक्ष निरीक्षण करने बाद चौपाटी के पास देवभोग मिल्क पार्लर के समीप के रिक्त स्थान को लेकर आम सहमति शीघ्र पुनर्निर्माण हेतु समाधान कारक सकारात्मक पहल करने को लेकर कायम होने से राजधानी के देवी माता भक्तों के मध्य हर्ष एवं प्रसन्नता की लहर व्याप्त हो गई। इसके पूर्व वरिष्ठ पत्रकारों, छायाकारों, सामाजिक कार्यकर्ताओं ने नगर निगम रायपुर के मुख्यालय भवन महात्मा गाँधी सदन में महापौर के कार्यालयीन कक्ष में पहुंचकर महापौर एजाज ढेबर से संबंधित क्षेत्र तेलीबांधा तालाब के किनारे के मदर टेरेसा वार्ड क्षेत्र के पार्षद व निगम विद्युत विभाग अध्यक्ष अजीत कुकरेजा एवं पार्षद श्रीमती संतोष साहू, रायपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष दामू आम्बेडारे, मंदिर पुनर्निर्माण संघर्ष समिति के वरिष्ठ छायाकार पदाधिकारी संतोष साहू एवं अन्य गणमान्यजनों की उपस्थिति में चर्चा कर उनसे पहल समाज के माध्यम से शीघ्र जनअपेक्षाओं के अनुरूप मंदिर पुनर्निर्माण हेतु सकारात्मक सोच के साथ करवाने का विनम्र अनुरोध किया।

विनम्र अनुरोध पर नगर निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर ने निगम विद्युत विभाग अध्यक्ष अजीत कुकरेजा, पार्षद श्रीमती सीमा संतोष साहू सहित वरिष्ठ पत्रकारों की समिति के सदस्य प्रेस क्लब रायपुर के अध्यक्ष दामू आम्बेडारे, कोषाध्यक्ष सुश्री शगुप्ता सिरिन, प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार अनिल पुसदकर, प्रकाश शर्मा, वरिष्ठ प्रेस छायाकार सर्वश्री गोकूल सोनी, दीपक पाण्डेय, महादेव तिवारी, विजय घाटगे, दीपेश सोनी, सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश मिश्रा, सत्तू, तेलीबांधा मौली माता मंदिर पुनर्निर्माण संघर्ष समिति के सदस्य पदाधिकारी वरिष्ठ प्रेस छायाकार संतोष साहू. संदीप राज, शिव दत्ता सहित नगर के गणमान्यजनों सामाजिक कार्यकर्ताओं देवी ।WhatsApp Image 2022 01 11 at 6.45.34 PM 1

 

माता भक्तजनों की उपस्थिति में तेलीबांधा तालाब के किनारे मौली माता मंदिर के पुनर्निर्माण के संबंध में स्थल चयन हेतु निरीक्षण किया। महापौर ढेबर ने एमआईसी सदस्य कुकरेजा, सर्वसमाज प्रतिनिधियों, पत्रकारों, छायाकारों, संघर्ष समिति के पदाधिकारियों की उपस्थिति में मरीन ड्राईव में राष्ट्रध्वज तिरंगे के समीप रिक्त स्थान एवं जीई रोड़ में चौपाटी के समीप देवभोग मिल्क पार्लर के पास के रिक्त स्थान का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान देवभोग पार्लर के पास रिक्त स्थान पर सभी दानदाताओं, भक्तजनों के सहयोग से देवी माता का मंदिर का पुनर्निर्माण शीघ्र करवाने आवश्यक समाधान कारक पहल करने को लेकर आम सहमति व्यक्त की गई। महापौर ने कहा कि रायपुर में तेलीबांधा में मौली माता के मंदिर का ऐतिहासिक महत्व भक्तजनों के मध्य रहा है एवं यह सदैव जनआस्थाओं का केन्द्र रहा है। ऐसे ऐतिहासिक धर्म स्थल के समाज एवं दानदाताओं, भक्तजनों के सामूहिक सहयोग से शीघ्र पुनर्निर्माण हेतु हर संभव आवश्यक पहल समाधान कारक तरीके से करवायी जायेगी। इस आम सहमति से राजधानी के देवी माता भक्तों के मध्य हर्ष एवं प्रसन्नता व्याप्त हो गई है ।