मुरैना
केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा है कि कोरोना की तीसरी लहर से हम प्रभावित नहीं हो सके, इसके लिये सभी लोग कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें। उन्होंने जनप्रतिनिधियों और क्रायसिस मैनेजमेन्ट के सदस्यों से अनुरोध किया कि वे लोगों के बीच जाकर मास्क लगाने, आपसी दूरी बनाकर रखनें, बार-बार हाथ धोते रहने की सलाह दें। उन्होंने कहा कि कोविड अभी गया नहीं है। कई प्रांतों में आज भी कोविड फैला हुआ है। कोई भी संक्रमित व्यक्ति आकर कोविड के संक्रमण को फैला सकता है। प्रदेश के उद्यानिकी खाद्य प्रसंस्करण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और मुरैना जिले के प्रभारी मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर की चैन तोड़ने में जनप्रतिनिधियों, क्रायसिस मैनेजमेन्ट के सदस्यों, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और जनता का उल्लेखनीय सहयोग रहा है। केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर और प्रदेश के उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्यमंत्री भारत सिंह कुशवाह गुरूवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में जिला क्रायसिस मैनेजमेन्ट की बैठक को संबोधित कर रहे थे।
बैठक में जौरा विधायक सूबेदार सिंह रजौधा, अंबाह विधायक कमलेश जाटव, मुरैना विधायक राकेश मावई, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. योगेशपाल गुप्ता, जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती गीता हर्षाना, पूर्व मंत्री रूस्तम सिंह, पूर्व विधायक रघुराज सिंह कंषाना, कलेक्टर बक्की कार्तिकेयन, पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोशन कुमार िंसंह, अपर कलेक्टर नरोत्तम भार्गव, नगर निगम कमिश्नर अमरसत्य गुप्ता, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डॉ. एडी शर्मा, सिविल सर्जन डॉ. विनोद गुप्ता सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, स्वास्थ्य अधिकारी मौजूद थे।
बैठक को संबोधित करते हुये केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि बड़ी खुशी की बात है कि पिछले 7 दिनों से जिले में कोरोना का कोई भी नया मरीज नहीं मिला। इसके लिये प्रशासन, मेडीकल, पैरामेडीकल स्टाफ, जनप्रतिनिधि, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों का मैं ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूं कि आप सभी ने बहुत अच्छा काम करके कोरोना की चैन को पूरी तरह से तोड़ा है।
केन्द्रीय मंत्री तोमर ने कहा कि आज भी हमें सुरक्षित रहने की आवश्यकता है, भले ही जिले में कोरोना नहीं है, लेकिन हमें कोरोना प्रोटोकॉल का पालन जरूर करना है। उन्होंने कहा कि कोरोना लम्बे समय तक चलने वाला है, आज भी कई प्रांतों में इसका संकट बना हुआ है। यहां लोगों का अन्य प्रांतो से आना-जाना लगा हुआ है, कभी भी संक्रमित व्यक्ति आकर कोविड को फैला सकता है। हम यह नहीं सोचें की हम पूरी तरह से सुरक्षित है। कोविड के नियमों का पालन करना और कराना हमारी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। हम जनता के बीच जायें और उन्हें मास्क लगाने, दो गज की दूरी बनाकर रखनें, बार-बार हाथ धोते रहने की सलाह देतें रहे।
वैक्सीनेशन पर चर्चा करते हुये केन्द्रीय मंत्री तोमर ने कहा कि 130 करोड़ आवादी वाले इस देश में सभी को वैक्सीन लगाने का मकसद सरकार का है। हम दिसम्बर 2021 के अन्त तक वैक्सीन लगाने के लक्ष्य को पूरा कर लेंगे। हमारे देश के वैज्ञानिकों द्वारा तैयार की गई वैक्सीन को विदेशों से मान्यता मिल गई है। आज लोग वैक्सीन के प्रति जागरूक हुयें है। अब लोग आगे आकर वैक्सीन लगवाने की मांग कर रहें है, लेकिन वैक्सीनेशन का उत्पादन और मांग में काफी अंतर है। हमारा प्रयास है कि हम मांग के अनुरूप वैक्सीन का उत्पादन करें, ताकि इसकी पूर्ति प्रांतों के हर हिस्से में हो सके।
उन्होंने योगेशपाल गुप्ता के सुझाव पर कलेक्टर को निर्देश दिये कि कम मात्रा में वैक्सीन के आने पर लोगों को परेशान नहीं होना पड़े। इसके लिये टोकन सिस्टम को अपनायें। चिकित्सीय उपकरणों की सुरक्षा एवं उनके संचालन के लिये केन्द्रीय मंत्री ने कलेक्टर को निर्देश दिये कि ऐसा प्रस्ताव तैयार करायें कि कितने टेक्निशियनों की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि उपकरणों का उपयोग होना चाहिये। अब ऑक्सीजन की कमी नहीं रहेगी। हमारे प्रयास है कि हम हर हॉस्पीटल में ऑक्सीजन प्लांट लगायें। इसमें संस्थाओं का सहयोग भी मिल रहा है।
उन्होंने वर्षा को दृष्टिगत रखते हुये सभी नालों की साफ-सफाई कराने, कहीं पर भी पानी नहीं भरने की चिंता रखने की हिदायत अधिकारियों को दी।
प्रदेश के उद्यानिकी, खाद्य प्रसंस्करण एवं नर्मदा घाटी विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और मुरैना जिले के प्रभारी मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर की चेन तोड़ने में प्रशासन, पुलिस, राजनैतिक दलों और जनता का सहयोग सराहनीय रहा है। अब हमारे यह प्रयास रहें कि कोरोना की तीसरी लहर नहीं आ पाये इसके लिये हमें पूरी सावधानियां बरतने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री और केन्द्रीय मंत्री के प्रयासों से ऑक्सजीन किल्लत दूर हुई है। विशेष तौर पर केन्द्रीय मंत्री तोमर के संसदीय क्षेत्र में अब ऑक्सीजन की कहीं दिक्कत नहीं होगी। अस्पतालों में प्लांट स्थापित किये जा रहे हैं। प्रभारी मंत्री ने अनुरोध किया कि यदि कहीं कोरोना की तीसरी लहर आती है तो उसे रोकने के लिये आपके सुझाव पर अमल करके हम तीसरी लहर को भी नहीं आने देंगे।
मुरैना विधायक राकेश मावई ने केन्द्रीय मंत्री और प्रभारी मंत्री को इस बात के लिये धन्यवाद दिया कि कोरोना संकट के समय केन्द्रीय मंत्री और प्रभारी मंत्री का भरपूर सहयोग मिला। उन्होंने कहा हमें आने वाली तीसरी खेप पर नजर रखने की आवश्यकता है। जिला भाजपा अध्यक्ष योगेशपाल गुप्ता ने वैक्सीन के अनुसार टोकन देने की सलाह दी ताकि लोग घंटों तक नहीं बैंठें। जितनी वैक्सीन आये उनके टोकर वितरित कर दिये जायें। शेष लोगों से अगले दिन आने का आग्रह किया जाये। जौरा विधायक सूवेदार सिंह रजौधा ने कहा कि हम सभी के अथक प्रयासों से कोरोना की चैन को तोड़ सकें है। हमें केन्द्रीय मंत्री और प्रभारी मंत्री का समय-समय पर मार्गदर्शन मिलता रहा है।
पूर्व मंत्री रूस्तम सिंह ने सभी को बधाई देते हुये कहा कि दूसरी लहर में जो कमियां हमें दिखीं, उन कमियों की पूर्ति हम अभी से कर लें। उन्होंने बानमौर में भी ऑक्सीजन प्लांट की मांग रखते हुये कहा कि पूरे संसदीय क्षेत्र में ऑक्सीजन की अब किल्लत नहीं रहेगी।
बैठक को अम्बाह विधायक कमलेश जाटव, क्रायसिस मैनेजमेन्ट के सदस्यों ने भी संबोधित कर अपने सुझाव रखें। बैठक के प्रारंभ में कलेक्टर बी.कार्तिकेयन ने पावर प्रजेन्टेशन देकर वैक्सीन की उपलब्धी सहित अन्य कोविड के बिन्दुओं पर विस्तृत जानकारी दी।