टोक्यो
भारतीय बॉक्सर सतीश कुमार को क्वार्टर फाइनल मुकाबले में खेलने की अनुमति मिल गई है। उनका मुकाबला दुनिया के नंबर 1 मुक्केबाज उजबेकिस्तान के बखोदीर जलोलोव से होगा। सतीश कुमार भारत के पहले हेवीवेट मुक्केबाज हैं, उन्हें प्रीक्वार्टर फाइनल मुकाबले में गंभीर चोट लगी थी, जिसके बाद उन्हें सात टांके लगे हैं। जमैका के रिकार्डो ब्राउन के खिलाफ मैच के दौरान वह चोटिल हो गए थे। लेकिन इस मैच के बाद उनकी फिटनेस को लेकर सवाल खड़े हो रहे थे कि क्या वह मैच खेल सकते हैं लेकिन अब उन्हें क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेलने के लिए मेडिकल फिटनेस का सर्टिकफिकेट मिल गया है।
याद दिलाया मैच फिक्सिंग का किस्सा सतीश कुमार दो बार एशियन चैंपियन रह चुके हैं। उन्होंने अपने पहले मैच में रिकॉर्डो ब्राउन को 4-1 से मात दी थी। सतीश कुमार एशियन गेम्सट में ब्रॉन्ज मेडल जीत चुके हैं, इसके अलावा कॉमनवेल्थ गेम्स में वह सिल्वर मेडल भी जीत चुके हैं। बॉक्सिंग में भारतीय टीम ने अच्छा किया है। लेकिन पुरुषों की टीम ने महिलाओं की तुलना में उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। अमित पांघाल की हार के बाद अब सतीश से ही देश को उम्मीदे हैं। वहीं महिलाओं में लवलीना बोरोगोहेन ने एक मेडल पक्का कर लिया है। उन्होंने नीन चिन जेन को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई है।
















