सचिन तेंदुलकर ने लॉर्ड्स में खेले गए चैरिटी मैच को फिर से याद किया 

 नई दिल्ली 
भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने सात साल पहले क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स के मैदान पर खेले गए चैरिटी मैच की यादों को एक बार फिर से याद किया है। पांच जुलाई 2014 को लॉडर्स के क्रिकेट मैदान पर खेले गए उस मैच में सचिन एमसीसी इलेवन के कप्तान थे, जिनकी टीम का सामना रेस्ट ऑफ द वर्ल्ड इलेवन की टीम से हुआ था। एमसीसी इलेवन में सचिन के अलावा ब्रायन लारा, राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गज बल्लेबाज शामिल ​थे, जबकि रेस्ट ऑफ द वर्ल्ड इलेवन की टीम में एडम गिलक्रिस्ट, वीरेंद्र सहवाग, केविन पीटरसन, युवराज सिंह, शाहिद अफरीदी और शेन वार्न जैसे खिलाड़ी थे। 
 
तेंदुलकर ने ट्विटर पर उस चैरिटी मैच का वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह पैड बांध और हेलमेट के साथ प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने साथ ही मैच से जुड़ी कुछ फोटो भी पोस्ट की है। वीडियो में तेंदुकर टॉस उछालते, फील्डिंग करते और फिर बल्लेबाजी के मैदान पर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। तेंदुलकर ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, ' जब होम ऑफ क्रिकेट लॉर्ड्स में चैरिटी मैच हो तो क्रिकेट का वो खूबसूरत खेल थोड़ा और खास हो जाता है।'