संस्कारधानी अब अपराध की राजधानी का रूप ले चुकी है – कौशिक

कौशिक
महिलाओं व बच्चियों को सुरक्षा देने कांग्रेस पुरी तरह नाकाम : कौशिक

बिलासपुर

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने बिलासपुर संभाग में बढ़ते अपराध के मामलों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जिस तरह से लगातार अपराध की घटनायें घट रही है, उससे सब सहम गये हैं। जिस तरह से संस्कारधानी में अपराधियों ने अपराध के घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं अब तो लगने लगा है कि संस्कारधानी अब अपराध की राजधानी बन गयी है। पुलिस के नाकामियों के कारण अपराधियों के हौसले बुलंद है। बिलासपुर के पचमढ़ी इलाके में एक नाबालिग की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। इसके साथ एक युवक-युवती के साथ बेरहमी से मारपीट की गयी है। ऐसा कोई दिन हो जब प्रदेश सहित संस्कारधानी में अपराध की घटना नहीं हो रही है।

उन्होंने कहा कि जब प्रदेश के मुखिया कानून व्यवस्था को लेकर बैठक लेकर पुलिस के अमला को निर्देशित करते हैं, उसके बाद अपराध थमने के नाम नहीं ले रहा है। आखिर पुलिस को बेहतर पुलिसिंग के नाम क्या निर्देश दिया जा सकता है। यह सबके समझ के परे है।

उन्होंने कहा कि जिस तरह से प्रदेश में कानून व्यवस्था के हालत बनते जा रहे हैं। इसे लेकर आम लोगों में आक्रोश है। जिसके लिये प्रदेश की कांग्रेस की सरकार जिम्मेदार है। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कौशिक ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस जब से सत्ता में आई है तब से अपराध के मामले बढ़ते ही जा रहें हैं और अपराध में अंकुश लगाने के बजाय पुलिस विपक्ष को प्रताड़ित करने में लगी है।

प्रदेश में लगातार बढ़ते अपराध के मामलों पर अंकुश नहीं से जो भय का वातावरण निर्मित हो रहा है। मुख्यमंत्री बघेल इस पूरे मामले पर एक बार फिर से पुलिस ने की समीक्षा करना चाहिए और गृहमंत्री को अपनी भूमिका मजबूती से निभाना चाहिये।