संसदीय सचिव ने ठाकुर प्यारेलाल वार्ड पहुंचकर पाईप लाईन विस्तारीकरण व विकास कार्यों का किया निरीक्षण

रायपुर
संसदीय सचिव एवं रायपुर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय ने आज ठाकुर प्यारेलाल वार्ड पहुंचकर अमृत जल मिशन योजना व वार्ड में चल रहे अन्य विकास कार्यों की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने पाईप लाईन विस्तारीकरण व अन्य विकास कार्यों को समय सीमा में पूर्ण करने व जनहित के कार्यों में कोई कोताही न बरतने का निर्देश अधिकारियों को दिया।

उपाध्याय ने आज अमृत जल मिशन योजना के तहत ठाकुर प्यारेलाल वार्ड में शुद्ध पेयजल आपूर्ति की सुगमता के लिए बिछाए जा रहे पाईप लाइन विस्तारीकरण का मौके पर पहुंचकर जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मौके पर उपस्थित पीएचई, नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारियों से पाईप लाइन विस्तारीकरण के कार्य को तय समयसीमा में पूर्ण करने का निर्देश दिया। उपाध्याय ने आज वार्ड के अंतर्गत आने वाले मंगलबाजार, मुकुट नगर, ईदगाहभाठा क्षेत्र तथा निगम कालोनी में चल रहे अन्य विकास कार्यों का भी मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया तथा कार्य प्रगति की जानकारी ली।

उपाध्याय ने न केवल प्रमुख मार्गों में बिछाए गए पाईप लाइन विस्तारीकरण का निरीक्षण किया बल्कि गली-मोहल्लों के अंदर तक जाकर आम लोगों की सुविधा के लिए बिछाए जा रहे पाईप लाइनों का भी निरीक्षण किया। इस दौरान कुछ स्थानों पर नालियों के किनारे से गुजरने वाले पाईप लाइनों को लेकर उन्होनें नाराजगी भी जताई। निरीक्षण पश्चात उन्होंने जोन कार्यालय पहुंचकर उच्चाधिकारियों से चर्चा की तथा पाईप लाइन विस्तारीकरण कार्य को गति देने तथा अन्य विकास कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर विधायक उपाध्याय के साथ एमआईसी सदस्य व पार्षद ज्ञानेश शर्मा विशेष रूप से उपस्थित थे।