लखनऊ
केंद्रीय मंत्रिपरिषद विस्तार के तहत मोदी सरकार के नए मंत्रियों के शपथ लेते ही निषाद पार्टी के अध्यक्ष डा. संजय निषाद का हृदय परिवर्तन हो गया है। फिलहाल इस हृदय परिवर्तन की वजह किसी को समझ नहीं आ रही है लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद वह आगे यूपी चुनाव के लिए किसी नई रणनीति पर काम कर रहे हैं।
मंत्रिपरिषद विस्तार से पहले खुद को यूपी में डिप्टी सीएम का चेहरा बनाने और बेटे प्रवीण निषाद को केंद्र में मंत्री बनाने की मांग कर रहे संजय निषाद ने अब कहा है कि उनकी पार्टी की भाजपा से नेचुरल दोस्ती है। हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हैं। उम्मीद है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निषाद समाज के सभी मुद्दों का जल्द समाधान करेंगे।














