संघ ने पाक PM को दिया जवाब 

नई दिल्ली
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने हाल ही में कहा था कि भारत और पाक की दोस्ती में सबसे बड़ा रोड़ा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस ) की विचारधारा है। अब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने पाक पीएम इमरान खान को जवाब दिया है। आरएसएस के नेता और मुस्लिम राष्ट्रीय संच के संरक्षक इंद्रेश कुमार ने कहा है कि 'पाकिस्तान के पीएम इमरान खान अपना आतंकवादी कनेक्शन छिपाने के लिए आरएसएस पर आरोप लगा रहे हैं।' उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी पीएम का दिए हुए बयान से ये साफ है कि वह जन्म से हबी भरे हुए हुक्मरानों का देश है। 'पाक के हुक्मरान अपने ही देश के दुश्मन हैं' इंद्रेश कुमार ने लाइव हिंदुस्तान से बातचीत में कहा, ''पाकिस्तान के लोग शांति से रहना चाहते हैं, लेकिन पाकिस्तान के शासक (हुक्मरान) अपने ही देश के दुश्मन हैं। 1971 में इसी जहरीली आत्मा ने पाकिस्तान को तोड़ दिया और बांग्लादेश अलग हो गया। अब आप देखिएगा उनके इन्ही जहरीले बयानों से सिंध, बलूचिस्तान, पख्तूनिस्तान फिर से पाक से टूटकर अलग राह पर चल पड़ेंगे।'' 

 'तालिबानी विचारधारा के हैं पाकिस्तान के हुक्मरान' संघ के नेता इंद्रेश कुमार ने आगे कहा कि पाकिस्तान की विचारधारा इस बात का सबूत है कि उन्होंने भारतीयों को दो हिस्सों में बांट दिया है। इंद्रेश कुमार ने कहा, पाकिस्तान के हुक्मरानों की विचारधारा की तालिबानी है। पाकिस्तान के शासकों की तालिबानी विचारधारा मानवता, शांति और भाईचारे की दुश्मन है।''