संगठित समाज को मिलता है पहचान और अधिकार:विजय बहादूर

चंदौली।

संगठित और शिक्षित समाज को पहचान और अधिकार मिलता है। बैगर संगठन के किसी भी समाज का ब्रांड नही हो सकता है। उक्त विचार बतौर मुख्य अतिथि विजय बहादूर पटवा पूर्वांचल प्रभारी पटवा गौरव सम्मेलन सभा को सम्बोधित करते हुए कहा। इस दौरान पटवा देववंशी कैरियर काउंसिलिंग के माध्यम से समाज के युवा पीढ़ी के बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया है। अंत में संगठन के विस्तार करते हुए स्वंतत्र देवल को प्रदेश संगठन मंत्री और रमेश पटवा को महाराष्ट्र व दुर्गेश पटवा को पंजाब प्रदेश का प्रभारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव देववंशी व राष्ट्रीय महामंत्री आकाश पटवा और संगठन मंत्री राजकुमार देववंशी के निर्देश पर मनोनित किया गया। इस दौरान अतिथियों को मालाफूल और अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया।  IMG 20221013 WA0152

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि विजय बहादूर पटवा ने कहा कि पटवा समाज को ब्रांड बनाने की जरूरत है। इसके लिये पूरे देश के पटवा समाज को एक मंच पर खड़ा होना होगा। वरना समाज बिखर जायेगा। वही राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रवि बाबू पाटकर राजपत्रित अधिकारी प्रदेश अध्यक्ष माता प्रसाद देवंशी ने कहा कि यूपी सहित अन्य प्रदेश में पटवा समाज संगठन के बल पर अधिकार और सम्मान के लिये अभियान शुरू किया है।

IMG 20221013 WA0150

इसके पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला संगठन सुषमा ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. जंगबहादूर पटवा, संरक्षक स्व. सुरेश चन्द्र सहित अन्य महापुरूषों को श्रद्धांजली देते हुए उनके मार्ग दर्शन में चलने का संकल्प दोहराया। अंत में संगठन का विस्तार करते हुए सरकार में भागीदारी के लिये महा सम्मेलन कराने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर प्रदेश संगठन मंत्री स्वतंत्र देवल, संजय पटवा पारस देववंशी, अखिलेश पटवा, अनिल कुमार, राम,देवेन्द्र पटवा, शिवचरण देवल,शिवम, सीमा, वर्षा, मून प्रकाश, राकेश, अतुल, राहुल चन्द्रा सहित अन्य मौजूद रहे।