संगठन में बदलाव की तैयारी…यादव ठेठवार समाज मे होगा युवा प्रकोष्ठ का चुनाव… परमानंद, हीराराम, तेजस प्रांत अध्यक्ष की दौड़ में… विधायक की पसंद?

रायपुर।

यादव ठेठवार समाज अपना अस्तित्व अब दिखा दिखा रहे हैं। कुछ रोज पूर्व रजिम स्थित यादव ठेठवार समाज के मुख्यालय में चुनाव संपन्न हुआ। दिलचस्प बात यह रही कि इस बार चुनाव में बहुत से लोगों ने अध्यक्ष पद के साथ साथ महा सचिव और कोषाध्यक्ष जैसे पदों के लिए दिलचस्पी दिखाई और बेहतर ढंग से चुनाव की रणनीति बनाई गई और सफल भी हुआ । IMG 20210916 WA0088 लेकिन इस बार चुनाव में काफी कुछ अलग हुआ है ।लंबे समय तक पूर्व अध्यक्ष राजू यादव जमे रहे या यूं कहें इनके इर्द-गिर्द ही यादव ठेठवार समाज सिमटा रहा। जिसकी नाराजगी समाज के लोगो में देखने को मिला। प्रांत अध्यक्ष पद के लिए रानी प्रतिबद निवासी प्रहलाद यादव ने भी जोर आजमाइश में कोई कमी नहीं की थी पद पाने के साथ-साथ उनकी मंशा थी कि समाज अन्य समाजों की तुलना में गतिशील हो समाज हित के कार्य बेहतर ढंग से हो लेकिन परिणाम उल्टा हुआ अपनों ने अपनों को निपटाया और दुर्ग के गुलेंद् ने बाजी मारी है। यादव ठेठवार समाज ने अपना मुख्या चुना है 12 सितंबर को हुए चुनाव में काफी कुछ रोचक रहा समाज की बदलती तस्वीर साफ देखा गया। युवाओं की भीड़ दिखी महिलाओं की दावेदारी भी देखने को मिली। अब 26 सितंबर को युवा प्रकोष्ठ का चुनाव होना होना है देखा जाए तो युवाओं में भी जोर आजमाइश का दौर जारी है। अध्यक्ष पद के दावेदारों की लिस्ट लंबी होती जा रही है प्रबल दावेदारों में कोटरा भांठा निवासी परमानंद यादव को माना जा रहा है।IMG 20210916 WA0091 जबकि इस मैदान में लमकेनी के रहने वाले हीराराम यादव, तेजस यादव आदि जैसे कई नाम मैदान में है। वही वरिष्ठ सूत्रों कि माने तो ठेठवार समाज इस बार समाज हित के मामलों को लेकर पूरा संगठन नया करने की तैयारी में जुटा हुआ है। क्योंकि पूर्व में जो जिम्मेदारी जिन पदाधिकारियों को दी गई थी वह शायद तक समाज हित के मामलों को दरकिनार करते हुए अपनी रोजी-रोटी की ओर लगे रहे। जिसका परिणाम इस बार के चुनाव में देखने को मिला। गुलेंद्र यादव को कमान थमाया गया है या यूं कहें कि बागबाहरा के विधायक द्वारकाधीश यादव कि पसंद पर मुहर लगी है। क्योंकि विधायक ने व्यक्तिगत रूप से मतदाताओं को बीरेंद्र के पक्ष में वोट डालने को कहा था। वहीं इस चुनाव में पूर्व पदाधिकारियों को दरकिनार करने के लिए एड़ी चोटी की ताकत लगाई थी जिसका परिणाम काफी सकारात्मक रहा अब युवाओं की बारी है। जिसमें परमानंद याद युवा प्रकोष्ठ के प्रांत अध्यक्ष के पद का प्रमुख दावेदारों के रूप में देखा जा रहा है। रणनीति तय की जा रही है बैठकों का दौर चल रहा है वहीं अन्य प्रत्याशी भी इस बार युवा प्रकोष्ठ प्रांत अध्यक्ष बनने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे है । वही युवा प्रकोष्ठ में महासचिव के पद के लिए दुर्ग से नवरतम यादव ने भी दावेदारी की है ऐसे ही कोषाध्यक्ष पद के लिए भी कुछ लोगों का नाम सामने आ रहा है कब परिणाम आने पर देखा जाएगा कि यादव ठेठवार समाज युवा प्रकोष्ठ के पद पर कौन अपना सिक्का जमाता ह है महिला प्रकोष्ठ में भी नामों की कतार दिख रहा है जिसमें सत्ता दल से रामकली यादव का नाम शामिल है वही महिला प्रकोष्ठ पूर्व प्रांत अध्यक्ष सुनीता यादव भी इस दौड़ में शामिल है। वहीं राजनीतिक सूत्रों की माने तो बागबाहरा के विधायक भी चाहते हैं कि समाज अब नए स्वरूप मे दिखे और नया संगठन तैयार हो और समाज नए गति की ओर चलें।