भोपाल
पर्यटन, संस्कृति और आध्यात्म मंत्री सुश्री उषा ठाकुर की उपस्थिति में श्री जयंत माधव भिसे ने उस्ताद अलाउद्दीन ख़ाँ संगीत एवं कला अकादमी के निदेशक का पदभार ग्रहण किया। सुश्री ठाकुर ने श्री भिसे को अंगवस्त्र भेंट कर सफल कार्यकाल और स्वस्थ जीवन की कामना की।
इस अवसर पर शास्त्रीय गायक पंडित सज्जन लाल भट्ट, पंडित किरण देशपांडे, ध्रुपद गायक पंडित विजय सप्रे, श्रीमती विजया पोरवाल, संचालक संस्कृति श्री अदिति कुमार त्रिपाठी, निदेशक मराठी अकादमी श्री उदय परांजपे, निदेशक उर्दू अकादमी सुश्री नुसरत मेहदी, निदेशक साहित्य अकादमी डॉ. विकास दवे, पूर्व प्रभारी निदेशक श्री राहुल रस्तोगी सहित विभागीय अधिकारी और कलाकार उपस्थित थे।