राजनांदगांव
श्याम के दीवानों एवं हनुमान भक्तों के द्वारा वर्ष 2015 से प्रारंभ जन-जन के हृदय में हनुमान जी की भक्ति का जागरण करने के उद्देश्य से सुंदरकांड के पाठ नगर , प्रदेश एवं देश के कोने कोने में संपन्न हो रहे हैं। प्रत्येक मंगलवार , शनिवार एवं रविवार के साथ ही अन्य दिवसों में सुंदरकांड के पाठ विभिन्न सार्वजनिक स्थानों , मंदिरों एवं घर – घर में आयोजित किए जा रहे है। 11वीं माला की पूर्णता 1188 वें सुंदरकांड पाठ को भव्यता प्रदान करने की दृष्टि से चार दिवसीय संत समागम एवं सुंदरकांड महोत्सव का आयोजन सुभाष मैदान , मोतीपुर में वार्ड नंबर 3 एवं वार्ड नंबर 8 के भक्तों के द्वारा आयोजित किया गया।
आज शाम 5:31 बजे से 1188 वा संगीतमय सुंदरकांड पाठ का शुभारंभ हुआ। व्यास पीठ पर श्याम के दीवाने एवं परम हनुमान भक्त गणेश मिश्रा विराजमान होंगे। साथ में राजेश शर्मा , योगेश कोटक , निखिल मिश्रा , श्याम शर्मा के साथ ही विभिन्न श्याम एवं हनुमान प्रेमी भक्त उपस्थित रहेंगे। इसी समय नगर के 108 श्रद्धालु भक्त अपनी धर्म पत्नी के साथ बैठकर ( जोड़े के साथ ) सुंदरकांड पाठ करेंगे , यह कार्यक्रम अद्भुत एवं दर्शनीय होगा। इसी के साथ चार दिवसीय संत समागम एवम सुंदरकांड महोत्सव की पूणार्हुति संपन्न होगी।
श्री श्याम के दीवानों की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार कल सुबह से ही विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं , हरियाली अमावस्या के पावन अवसर पर सुबह 9 बजे से हनुमान जी का अभिषेक , हवन – यज्ञ एवं पूजन किया गया।