शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 366 अंकों की उछाल के साथ खुला

मुंबई
 शेयर बाजार में शुक्रवार को गिरावट के बाद आज हफ्ते के पहले दिन की शुरुआत सकारात्मक हुई है। शेयर बाजार आज 395 अंक की बढ़ोतरी के साथ खुला है। सेंसेक्स आज 395 अंक की बढ़ोतरी के साथ 55724 पर ट्रेड कर रहा है तो निफ्टी 16556 अंकों पर ट्रेड कर रहा है। निफ्टी आईटी, निफ्टी फार्मा, निफ्टी पीएसयू बैंक और निफ्टी रिएलिटी में एक फीसदी से अधिक की तेजी देखने को मिल रही है।

सेंसेक्स के टॉप 30 शेयर की बात करें तो इसमे से 27 शेयरों में बढ़त देखने को मिली है जबकि तीन शेयर लाल निशान के नीचे ट्रेड कर रहे हैं। टाटा स्टील,एचसीएल में तेजी देखने को मिल रही है। बीएसई के 2310 शेयर में निवेशक कारोबार कर रहे हैं। 1628 शेयरों में तेजी देखने को मिली है, जबकि 599 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई है। शुक्रवार की बात करें तो सेंसेक्ट 300 अंक गिरर 55329.32 पर तो निफ्टी 118.35 अंक गिर 16450.50 अंक पर बंद हुआ था।