शेयर बाजार मजबूती के साथ खुला, सेंसेक्स 49000 के पार, निफ्टी 14800 के ऊपर

नई दिल्ली 
सप्ताह के आखिरी कार्यदिवस शुक्रवार को शेयर बाजार मजबूती के साथ खुला।  बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स  219.38 अंकों के तेजी के साथ 49,169.14 के स्तर पर खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी कारोबार की शुरुआत हरे निशान के साथ किया। निफ्टी आज 14,816  के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में निफ्टी 113 अंक ऊपर 14838 और सेंसेक्स 344 अंकों की उछाल के साथ 49294 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
 
घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार को लगातार दूसरे दिन तेजी रही। मुख्य रूप से वाहन, वित्तीय और आईटी कंपनियों के शेयरों में लिवाली से बाजार को मजबूती मिली। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 272.21 अंक यानी 0.56 प्रतिशत मजबूत होकर 48,949.76 पर बंद हुआ। कारोबार में उतार-चढ़ाव रहा और सेंसेक्स ऊपर में 49,011.31 और नीचे में 48,614.11 तक गया। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 106.95 अंक यानी 0.73 प्रतिशत मजबूत होकर 14,724.80 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में बजाज ऑटो, एचडीएफसी, इन्फोसिस, टेक महिंद्रा और आईसीआईसीआई बैंक आदि लाभ में रहे। दूसरी तरफ गिरावट वाले शेयरों में पावर ग्रिड, ओएनजीसी, बजाज फिनसर्व, इंडस इंड बैंक और एनटीपीसी शामिल हैं। सेंसेक्स के शेयरों में 20 लाभ में रहे।