शिया बटर लगाने के 3 सबसे बड़े फायदे, त्वचा की हर समस्या रहेगी दूर

जब भी मौसम बदलता है या हमारी लाइफस्टाइल में कोई बदलाव होता है, इसका असर हमारी त्वचा पर भी दिखने लगता है। और हमें त्वचा संबंधी कई तरह की समस्याएं होने लगती हैं। इन समस्याओं को दूर करने के लिए आप अलग-अलग तरह के घरेलू नुस्खे अपना सकती हैं, जो काफी प्रभावी भी होते हैं। लेकिन जब भी आपके पास समय का अभाव हो तो आप शिया बटर ट्राई कर सकती हैं। क्योंकि यह आपकी त्वचा से संबंधी लगभग हर तरह की समस्या को दूर करने में बहुत प्रभावी है।

सबके लिए है शिया बटर

आपको हम अक्सर ऐसी होम रेमेडीज बताते हैं, जो किसी खास तरह की त्वचा के लिए होती हैं। यानी कुछ ड्राई स्किन वालों के लिए तो कुछ ऑइली स्किन वालों के लिए। लेकिन शिया बटर तरह तरह की त्वचा के लिए है। फिर चाहे आपकी त्वचा ऑइली/ड्राई/ऐक्ने प्रोन/सेंसेटिव, चाहे जैसी भी हो।

इन खूबियों से भरपूर है शिया बटर

शिया बटर में ऐसे कई सारे गुण पाए जाते हैं, जो आपकी त्वचा को घर बैठे पार्लर जैसा निखार दे सकते हैं। जैस,

फैटी एसिड्स
ऐंटी-एजिंग प्रॉपर्टीज
विटमिन्स-ए और ई
मिनरल्स
इनके साथ ही कुछ खास आसानी से त्वचा में समा जाने वाले तत्व भी सिया बटर में होते हैं, जो त्वचा पर बहुत जल्दी असर दिखाते हैं। जैसे, ओइलिक एसिड (oelic acid), स्टियरिक एसिड (stearic acid) एसिड और लाइनोलिक एसिड (linoleic acid)।

कोलेजन का उत्पादन बढ़ाए

शिया बटर आपकी त्वचा की सभी समस्याओं को दूर करने में इसलिए प्रभावी है क्योंकि यह आपकी त्वचा के लिए सबसे जरूरी चीज कोलेजन प्रोटीन के उत्पादन को बढ़ाने में मदद करता है।

हम अक्सर आपको बताते रहते हैं कि कोलेजन एक खास तरह का प्रोटीन होता है, जिसे आपकी त्वचा की कोशिकाएं खुद बनाती हैं। यह प्रोटीन आपको ग्लोइंग और जवां त्वचा देता है। इतना जान लीजिए कि त्वचा पर बुढ़ापा दिखना ही तब शुरू होता है, जब स्किन में कोलेजन का उत्पादन कम हो जाता है।
ना जवानी ढली ना झुर्रियां पड़ीं, इन ऐक्ट्रेस ने बदल दिए खूबसूरती के सारे पैरामीटर्स!

गायब हो जाएंगे निशान

यदि आपकी त्वचा पर दाग-धब्बे हैं तो शिया बटर इन्हें तेजी से दूर कर आपकी स्किन को हील करने काम करता है। साथ ही नए ऐक्ने और पिंपल आने से रोकता है। जैसा कि हम आपको बता चुके हैं कि शिया बटर किन-किन गुणों से भरपूर होता है, अपने इन गुणों के कारण ये आपकी त्वचा की हीलिंग पॉवर बढ़ा देता है।
ब्यूटी क्वीन से कम नहीं सिंगर आतिफ असलम की पत्नी, नूरानी हुस्न से नजरें हटाना हुआ मुश्किल

​डीप मॉइश्चराइजेशन के लिए

शिया बटर आपकी त्वचा को गहराई से नमी देता है। इस डीप मॉश्चराइजेशन का असर ये होता है कि आपकी त्वचा पर कोई भी बाहरी बीमारी जल्दी से हावी नहीं हो पाती है। यानी ड्राईनेस, टैनिंग, सनबर्न, प्रदूषण और बैक्टीरियल-फंगल इंफेक्शन आपकी त्वचा पर अपना असर नहीं दिखा पाते हैं।