शिक्षक दिवस के अवसर पर क्षेत्र के सेवानिवृत्त शिक्षकों, कोरोनाकाल में मृत शिक्षक के परिवारों को सम्मानित किया….गुरू से ही देश और समाज का होता है विकासः मंत्री डॉ. डहरिया

रायपुर

नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम मंत्री  डॉ. शिवकुमार डहरिया ने  शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित सम्मान समारोह में क्षेत्र के सेवानिवृत्त शिक्षकों और कोरोनाकाल में मृत शिक्षक के परिवारों को सम्मानित किया। इस अवसर पर मंत्री डॉ.डहरिया नेWhatsApp Image 2021 09 05 at 6.35.17 PM 1 कहा कि गुरू का स्थान हमेशा पिता से बड़ा माना जाता है। गुरू से हमें ज्ञान मिलता है। ज्ञान से ही सही समाज और देश का भविष्य तैयार होता है। देश और समाज के विकास में गुरू के योगदान का भुलाया नहीं जा सकता।
शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में आरंग के सतनाम भवन में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में मंत्री डॉ.डहरिया ने 29 सेवानिवृत्त शिक्षकों सहित कोरोना काल में असमायिक जान गंवाने वाले 17 शिक्षकों के परिजनों को भी शॉल और श्रीफल से सम्मानित किया। मंत्री डॉ. डहरिया ने इस अवसर पर कहा कि देश के प्रथम उपराष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन के जन्मदिवस को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। मुझे खुशी है कि मैं भी शिक्षक परिवार का सदस्य हूं और शिक्षकों की समस्या से लेकर उनके सम्मान के विषय में जानता हूं।WhatsApp Image 2021 09 05 at 6.35.16 PM

शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों का सम्मान करना मेरे लिए गौरव के साथ भावुक होने का भी पल है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश में शिक्षा को बढ़ावा देने के साथ शिक्षकों की समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया गया है। शिक्षकों का संविलयन से लेकर शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ करने और स्कूलों में नियुक्ति करने में सरकार का प्रयास निरन्तर जारी रहा। स्वामी आत्मानंद विद्यालय की स्थापना कर अंग्रेजी माध्यम से सर्वसुविधायुक्त पढ़ाई और बस्तर क्षेत्र में बंद हो चुके विद्यालयों का पुनः संचालन भी किया गया।WhatsApp Image 2021 09 05 at 6.35.17 PM

मंत्री डॉ. डहरिया ने कहा कि क्षेत्र के शिक्षकों के योगदान से ही आरंग क्षेत्र के विद्यालयों में पढ़ाई करने वाले विद्यार्थी अपना मुकाम हासिल कर पाते हैं। इसलिए शिक्षकों का सम्मान सदैव करते रहना चाहिए। सतनाम भवन में आयोजित सम्मान समारोह में सम्मान के दौरान कोरोना काल में निधन हो चुके शिक्षक के परिजनों का सम्मान के दौरान भावुक का क्षण भी नजर आया। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष चंद्रशेखर चंद्राकर, जनपद अध्यक्ष  खिलेश्वर देवांगन, जिला पंचायत सदस्यमाखन कुर्रे, बीईओ श्रीमती डेजीरानी जांगड़े, श्रीमती अनिता साहू, कोमल साहू श्रीमती भारती देवांगन आदि उपस्थित थे।