शिकारीनार वासियों की वर्षों पुरानी माँग हुई पूरी

जैजैपुर
ग्राम पंचायत भोथीडीह अंतर्गत ग्राम शिकारीनार मे नल-जल योजनान्तर्गत 73 लाख की इस योजना का क्षेत्रीय विधायक केशव प्रसाद चंद्रा ने भूमि पूजन किया। इसी के साथ ग्रामीणो की लंबे समय से चली आ रही माग पूरी हो गयी।

ग्राम पंचायत भोथीडीह अंतर्गत ग्राम शिकारीनार के वासी भी बीते कई वर्षों से आस लगाये बैठे थे कि कब उनको शुद्ध पेयजल मिल सकेगा। जिसके लिये राज्य सरकार की  नल -जल योजना के अंर्तगत इसका लाभ ग्रामवासियो को मिलेगा। नल जल योजनान्तर्गत 73 लाख रुपये की लागत से बनने वाले सोलर टैन्क और पाईपलाईन विस्तार से अब शिकारीनार निवासियों को भी पर्याप्त पेयजल की सुविधा प्राप्त होगी। क्षेत्रीय विधायक केशव प्रसाद चन्द्रा के द्वारा इस कार्य का भूमिपूजन किया गया। जिसके तहत गाँव शिकारीनार में दो सोलर पम्प / टैन्क के साथ 141 टैप-नल कनेक्शन के कार्य का गणेश हो गया है जिससे अब गर्मी के दिनो में पानी की समस्या से सभी ग्रामीणों को निजात मिलेगी इस बात से ग्रामिणों में हर्ष व्याप्त है।