मुरैना
उद्यान विभाग के सहायक संचालक भदौरिया ने नीलामी क्रेताओं को सूचित किया है कि शासकीय पौधशाला मुरैना पर वर्षाती अमरूद फलबहार की नीलामी वर्ष 2021-22 के लिये रोपणी पर 6 अगस्त 2021 को अमानती राशि 5 हजार रूपये सहित दोपहर 2 बजे नियत की गई है।
संबंधित नीलामी क्रेता रोपणी में वर्षाती अमरूद फलबहार का अवलोकन कर सकते है। नीलामी की शर्ते सहायक संचालक उद्यान मुरैना में कार्यालयीन समय में देखी जा सकती है।













