डूंगरपुर
कोरोना वायरस की दूसरी लहर खतरनाक हो चुकी है। हर तरह मौत का तांडव है। लोग दहशत में हैं। राजस्थान के डूंगरपुर में तो शादी के महज नौ दिन बाद ही दूल्हे की मौत हो गई। कोरोना संक्रमण की वजह से दूल्हे की मौत के बाद दुल्हन का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
जानकारी के अनुसार डूंगरपुर जिले के गांव दादरोड़ा रूपलाल रात की 25 अप्रैल को गांव रातड़िया निवासी लक्ष्मी के साथ शादी हुई थी। इसके बाद 27 व 30 अप्रैल को दो बहनों की भी शादी हुई थी। शादी के बाद से ही रूपलाल की तबीयत खराब हो गई थी। सांस लेने में तकलीफ होने पर रूपलाल ने सागवाड़ा में कोरोना वायरस की जांच करवाई थी, जिसमें वह पॉजिटिव निकला था। कोरोना जांच रिपोर्ट आने पर सागवाड़ा के अस्पताल में बेड नहीं मिलने के कारण उसे डूंगरपुर जिला मुख्यालय पर बनाए गए कोविड अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।
इसके बाद परिजन उसे वापस अपने घर लेकर चले गए थे, लेकिन इस बीच घर पर ही होम आइसोलेशन के दौरान रूपलाल ने दम तोड़ दिया। शादी के 9 दिन बाद ही रूपलाल की मौत से परिवार में गमगीन माहौल है।