रायपुर
स्वास्थ्य मंत्रालय एवं माईगॉव ने घोषणा की है कि अब व्हाट्सऐप पर माईगॉव कोरोना हैल्पडेस्क द्वारा यूजर्स अपना नजदीकी वैक्सीनेशन केंद्र तलाश कर सकेंगे एवं वैक्सीन के लिए एप्वाईंटमेंट बुक कर सकेंगे। माईगॉव कोरोना हैल्पडेस्क चैटबॉट से संपर्क करने के लिए नागरिकों को अपने फोन पर व्हाट्सऐप नंबर 91 9013151515 सेव करके चैट बॉक्स में बुक स्लॉट टाईप करके इस नंबर पर भेजना होगा। इसके बाद उनके मोबाईल नंबर पर 6 डिजिट का वन-टाईप पासवर्ड निर्मित होगा। यूजर्स फिर पिनकोड एवं वैक्सीन के प्रकार के आधार पर अपनी पसंदीदा तारीख एवं स्थान का चयन कर सकेंगे। अपनी वैक्सीनेशन की तारीख और सेंटर की पुष्टि प्राप्त करने के लिए इस प्रक्रिया का पालन सभी यूजर्स को करना होगा।
व्हाट्सऐप पर हैप्टिक के एआई सॉल्यूशंस द्वारा पॉवर्ड एवं टन.र्आईओ द्वारा सपोर्टेड माईगॉव कोरोना हैल्पडेस्क महामारी के दौरान मार्च, 2020 में अपने लॉन्च के बाद से कोविड-संबंधी जानकारी के सबसे विश्वसनीय स्रोतों में से एक के रूप में उभरी है और भारत में 41 मिलियन यूजर्स के लिए जनस्वास्थ्य के इस संकट से लड?े का सबसे महत्वपूर्ण साधन बनी है। इस माह 5 अगस्त, 2021 को माईगॉव एवं व्हाट्सऐप ने यूजर्स के लिए वैक्सीन सर्टिफिकेट चैटबॉट से डाउनलोड करने की सुविधा भी शुरू की और अब तक देश में यूजर्स 32 लाख से ज्यादा सर्टिफिकेट डाउनलोड कर चुके हैं।
इस नए लॉन्च के बारे में शिवनाथ ठुकराल, डायरेक्टर पब्लिक पॉलिसी, व्हाट्सऐप ने कहा कि माईगॉव और स्वास्थ्य मंत्रालय से जुड?े की खुशी है। महामारी की शुरूआत से लेकर अब तक हमने नागरिकों को सबसे उपयोगी फायदे प्रदान करने के एकल उद्देश्य के साथ काम किया है, ताकि नागरिकों को तेजी से स्वस्थ होने में मदद की जा सके। चाहे कोविड संबंधी विश्वसनीय जानकारी प्रदान करने की बात हो या फिर वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड करने की और अब लोगों के लिए वैक्सीन की बुकिंग की प्रक्रिया तीव्र व आसान बनाने की, हमारे गठबंधन ने हर मामले में नागरिकों को बड़े स्तर पर फायदे पहुंचाने के लिए टेक्नॉलॉजी का उत्तम उपयोग किया है। प्लेटफॉर्म के रूप में हम इस महामारी से लड?े के लिए सरकार के प्रयासों में मदद करने के लिए पूर्णत: प्रतिबद्ध हैं।













