वॉशिंगटन
अमेरिका में स्कूलों के लिए सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंन्सन ने शुक्रवार को नई गाइडलाइंस जारी करते हुए वैक्सीन लगवा चुके टीचर्स और छात्रों के लिए मास्क की अनिवार्यता खत्म कर दी है। अमेरिका में स्कूली बच्चों और छात्रों के लिए ये फैसला तब लिया गया है, जब नेशनल वैक्सीनेशन स्कीम के तत 12 साल के बच्चों को भी वैक्सीन लगाने का प्रोग्राम शुरू कर दिया गया है। वैक्सीनेशन का साफ असर अमेरिका में अब देखा जा रहा है, जब कोरोना वायरस से गंभीर बीमारों की तादाद अब काफी कम हो चुकी है, वहीं वायरस की चपेट में जान गंवाने वालों की संख्या भी अब काफी कम हो चुकी है।
जिसके बाद अमेरिका में अब स्कूल-कॉलेज खुल चुके हैं, लेकिन स्कूलों के सामने कई बड़े सिरदर्द आ गये हैं। वैक्सीन के बाद मास्क से आजादी सीडीसी टास्क फोर्स के प्रमुख एरिन सौबर-शत्ज़ ने कहा कि 'हम अब कोरोना महामारी के उस मोड़ पर हैं, जो काफी दिलचस्प है और हम सब उत्साहित हैं, लिहाजा अब कोरोना गाइडलाइंस को अपडेट करने का वक्त आ गया है। हमने अमेरिकियों को महामारी से बचाने के लिए गाइडलाइंस में कुछ परिवर्तन किए हैं।'
अमेरिका की शीर्ष सार्वजनिक स्वास्थ्य एजेंसी ने स्कूलों को सिर्फ वैक्सीन लेने वाले टीचर्स और छात्रों को आने की इजाजत देने को लेकर कोई गाइडलाइंस नहीं दी है, लेकिन ऐसे में दिक्कत इस बात को लेकर है, कि आखिर ऐसे में पता कैसे चल पाएगा कि किस छात्र ने वैक्सीन ली है या फिर किस टीचर ने वैक्सीन की खुराक ली है। लिहाजा, जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के पब्लिक हेल्थ प्रोफेसर एलिजाबेथ स्टुअर्ट ने कहा कि ''अभी कुछ दिनों के लिए स्कूलों के लिए चुनौतीपूर्ण वातावारण रहेगा, लेकिन धीरे धीरे सब सुलझ जाएगा''।