नई दिल्ली
देश में कोरोना को हराने के लिए टीकाकरण अभियान लगातार जारी है। लेकिन कई राज्य ऐसे हैं जो टीको की कमी की सूचना दे रहे हैं जिससे वैक्सीनेश की गति कुछ धीमी पड़ गई है। कुछ राज्यों में हालात ज्यादा गंभीर हो गए हैं यहां टीकों की कमी से नाराज लोग हिंसक हो गए हैं। ओडिशा के एक वैक्सीनोशन सेंटर पर लोगों की भारी भीड़ ने हिंसक रूप ले लिया। ओडिशा के गंजम में एक टीकाकरण केंद्र के बाहर लंबी कतारों में लगे लोगों ने बैरिकेड्स तोड़ दिए।
वैक्सीनेशन सेंटर के वीडियो में लोगों की भारी भीड़ देखी जा सकती है जिसमें लोग न सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते दिख रहे हैं और कई लोगों ने मास्क भी नहीं लगा रखा है। भीड़ को काबू करने में अधिकारियों को काफी संघर्ष करना पड़ रहा है।