वुहान में अफरा-तफरी: चायनीज वायरस ने चीन में मचाया कहर, नई लहर से 31 राज्यों में लोकल लॉकडाउन

वुहान/बीजिंग
पूरी दुनिया में कोरोना वायरस फैलाकर, दूसरे देशों की बेबसी का फायदा उठाने वाला चीन अब बहुत बुरी तरह से कोरोना वायरस महामारी की चपेट में फंस गया है। एक दिन पहले तक चीन के 18 प्रांतों में ही कोरोना वायरस के मामले मिले थे, लेकिन आज चीन के 31 प्रांतों में कोरोना वायरस मरीज मिलने के बाद हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है और माना जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में चीन में बेहद सख्त लॉकडाउन लगा दिया जाएगा। वहीं, चीन के जिस वुहान शहर से कोरोना वायरस फैला था, उस वुहान में लॉकडाउन की आहट से लोग काफी ज्यादा डरे हुए हैं और जरूरी सामानों की खरीदारी के लिए बाजारों में भारी भीड़ दिख रही है।

वुहान में डॉकडाउन की आहट से डरे लोग चीन की सरकारी मीडिया ने एक दिन पहले इस बात को स्वीकार किया था कि करीब सवा साल के बाद वुहान शहर में कोरोना वायरस के सात मरीज मिलने से सनसनी फैल गई है। वहीं, माना जा रहा है कि वुहान की स्थिति काफी खराब होने लगी है और चीन असलियत छिपा रहा है। वहीं, वुहान प्रशासन ने हर एक नागरिक का कोरोना वायरस टेस्ट कराने की घोषणा कर दी है, जिसके बाद अब लोगों में भारी दहशत है और पिछली बार सख्त लॉकडाउन का सामना करने वाले लोग इस बार बाजारों में जरूरी सामानों की खरीदारी के लिए उमड़ रहे हैं। 

वुहान शहर के तमाम सुपरमार्केट लोगों की भीड़ से ठसाठस भरे हुए हैं और जरूरी सामानों की कीमत में काफी इजाफा होना शुरू हो गया है। दरअसल, वुहान समेत चीन के कई प्रांतों में स्थिति इसलिए खराब होने की बात की जा रही है, क्योंकि इस बार कोरोना संक्रमण के शिकार ज्यादातर लोग प्रवासी मजदूर हैं, जो काम के सिलसिले में एक जगह से दूसरे जगह जाते रहते हैं और आशंका इस बात की है कि उन प्रवासी मजदूरों के संपर्क में आने वाले सैकड़ों लोग संक्रमित हो चुके होंगे।