विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप 26 अक्टूबर से बेलेग्रेड में

लुसाने
खेल जगत के लिए  एक अच्छी खबर आई है पुरुषों की विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप 26 अक्टूबर से छह नवंबर के बीच सर्बिया की राजधानी बेलेग्रेड में आयोजित की जाएगी।

अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (एआइबीए) ने मंगलवार को विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के आयोजन की घोषणा की। पहले यह प्रतियोगिता भारत में होनी थी लेकिन पिछले साल मेजबानी शुल्क का भुगतान करने में असफल रहने के बाद उसने मेजबानी के अधिकार गंवा दिए थे। इसके बाद एआइबीए ने सर्बिया को मेजबानी सौंप दी थी। टूर्नामेंट 26 अक्टूबर से छह नवंबर के बीच खेला जाएगा।

एआइबीए के अध्यक्ष उमर क्रेमीव ने कहा कि एआइबीए पुरुष विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप विश्व भर के मुक्केबाजों को अपना दमखम दिखाने के लिए उचित मंच प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता दिखाएगी। पिछली चैंपियनशिप 2019 में रूस के एकटेरिनबर्ग में आयोजित की गई थी।