सक्ती / मनोज यादव
क्रिकेट हो या राजनीति विपक्ष में जो भी होता है वह मजबूत विकेट गिराने के लिए प्रयासरत रहता है कुछ इसी तरह के प्रयास विधानसभा क्षेत्र सक्ती में भारतीय जनता पार्टी करते दिखाई दे रही है ज्ञात हो कि प्रदेश के कद्दावर नेता डॉ चरणदास महंत बड़े अंतर से पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा विधानसभा प्रत्याशी को शिकस्त दी थी डॉ महंत का राजनीतिक कैरियर लंबा एवं सफल रहा है यही कारण है कि डॉ महंत एक कद्दावर कांग्रेसी नेता के रूप में जाने जाते हैं वहीं भाजपा डॉ महंत के समक्ष अपना प्रत्याशी बहुत ही सोच समझकर तय करेगी वहीं विधानसभा प्रत्याशी तय करने से पहले भाजपा सक्ती विधानसभा क्षेत्र में अपनी जड़ें मजबूत करने के फिराक में है इसका नजारा अब स्पष्ट रूप से दिखाई देने लगा है पिछले दिनों भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र से रानी रत्नमाला देवी एवं सक्ती जिला अंतर्गत आने वाले तीनों विधानसभा क्षेत्र से लगभग 200 की संख्या में लोगों ने भाजपा प्रवेश किया था । 

इस कार्यक्रम के माध्यम से भाजपा ने चुनावी शंखनाद करते हुए कांग्रेस को यहां से परास्त करने कदम आगे बढ़ाया था इस कार्यक्रम में जहां भाजपा की ओर से सांसद गुहाराम अजगले, संयोगिता सिंह जूदेव, गुरुपाल सिंह भल्ला, गिरधर गुप्ता, सक्ती जिला भाजपा अध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा एवं सक्ती के भाजपा नेता उपस्थित थे वही इससे एक कदम और आगे बढ़ते हुए भारतीय जनता पार्टी द्वारा सक्ती जैजैपुर चंद्रपुर विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन जिला भाजपा कार्यालय में किया गया जिसमें क्षेत्रीय संगठन महामंत्री तथा छत्तीसगढ़ एवं मध्य प्रदेश के प्रभारी अजय जामवाल एवं संगठन मंत्री पवन साय विशेष रूप से उपस्थित हुए इसी कार्यक्रम में जिले के तेजतर्रार नेता निर्मल सिन्हा संयोगिता सिंह कैलाश साहू कृष्णकांत चंद्रा भी उपस्थित थे वही अगले कार्यक्रम में जगदलपुर के पूर्व महापौर लोकसभा प्रभारी जांजगीर चांपा किरण देव ने जहां सिवनी में आमसभा ली वही ग्राम पंचायत अचानकपुर में घर घर पहुंच कर प्रधानमंत्री आवास हितग्राहियों से मुलाकात कर चर्चा की इसके पश्चात किरण देव ने पोरथा में जनप्रतिनिधियों की बैठक आहूत की थी।
इससे पहले इस कार्यक्रम में प्रदेश के बड़े चेहरों में से एक भाजपा नेत्री सरोज पांडेय एवं सुनील सोनी का आगमन होना था जो किसी कारण वश नहीं हो पाया। ज्ञात हो कि भाजपा ऐसे ही एक से एक कार्यक्रम कर कांग्रेस को घेरने की तैयारी में लगा हुआ है और जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आएंगे वैसे वैसे राजनीतिक माहौल और गर्म होने लगेगा इधर कांग्रेस भी किसी भी मोर्चे पर पीछे नहीं रहना चाहती एवं कांग्रेस के टॉप लीडर में से एक एवं क्षेत्रीय विधायक विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत लगातार विधानसभा क्षेत्र सक्ती में सक्रियता बनाए हुए हैं।एवं कांग्रेस के पक्ष में माहौल को बनाए रखने का कार्य जारी रखा है ज्ञात हो कि पिछले कुछ दिनों में डॉ महंत का कई बार सक्ती आगमन हो चुका है।
डॉ महंत ने जहां अबकी बार अपना जन्म दिवस दृष्टिबाधित स्कूल के बच्चों के साथ स्व. बिसाहू दास महंत उद्यान पहुंचकर मनाया सर्वप्रथम वहां उन्होंने भगवान शंकर के प्रतिमा पर पूजा अर्चना की वही उन्होंने अपने पिता स्व. बिसाहू दास महंत के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया वहीं उन्होंने दृष्टिबाधित स्कूल के बच्चों के साथ केक काटकर अपना जन्म दिवस मनाया इस अवसर पर स्कूली बच्चों को गर्म कपड़े वितरण किए गए इसके पश्चात डॉ महंत प्रसिद्ध तुर्री धाम में पहुंचकर ग्रामीणों के साथ मिलकर केक काटते हुए अपना जन्म दिवस मनाया डॉ चरणदास महंत कुछ दिनों बाद अगले कार्यक्रम गुरु घासीदास जयंती समारोह सोठी पहुंचकर बाबा गुरु घासीदास के अनुयायियों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भागीदारी निभाई एवं उन्होंने विश्व शांति का संदेश दिया।
भाजपा के लिए प्रत्याशी चयन करना एक बड़ी चुनौती
पिछले विधानसभा चुनाव सक्ती में भाजपा एक बड़ी हार के सदमे से अभी बाहर नहीं आ सका है वही पिछले बार भारतीय जनता पार्टी से पूर्व कैबिनेट मंत्री मेधा राम साहू को टिकट दी गई थी जो उस समय कहीं ना कहीं डॉ महंत को टक्कर देने में सक्षम दिखाई दे रहे थे लेकिन 15 वर्ष के भाजपा शासनकाल में सक्ती को जिले की सौगात नहीं मिलना एवं चुनाव से पहले 5 वर्ष भाजपा विधायक का कार्यकाल तथा कद्दावर नेता के रूप में डॉक्टर महंत का सक्ती विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी बनना, यह सभी कारण भाजपा को हार के द्वार तक पहुंचाने के लिए काफी था ।
वही अबकी बार एक बार पुनः कद्दावर कांग्रेसी नेता डॉ चरणदास महंत से मुकाबले होने की कवायद से भाजपा प्रत्याशी चयन को लेकर असमंजस की स्थिति में है अगर भारतीय जनता पार्टी सक्ती विधानसभा क्षेत्र के किसी भाजपा नेता के ऊपर दाव लगाती है तब उन्हें जीत हासिल करने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंकनी पड़ेगी वही प्रदेश से कोई भाजपा का स्टार चेहरा सक्ती विधानसभा से चुनाव लड़ता है तब टक्कर कांटे की हो सकती है अगर बाहर से किसी स्टार भाजपा प्रत्याशी सक्ती विधानसभा क्षेत्र में उतारा गया तब भाजपा के लिए पहली बार ऐसा होगा कि सक्ती विधानसभा क्षेत्र से बाहर के प्रत्याशी यहां से चुनाव लड़ेंगे
सक्ती विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी चयन को लेकर जहां भाजपा में मंथन प्रारंभ हो गई होगी वही जिला भाजपा अध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा के लिए भी जिला मुख्यालय सक्ती विधानसभा में अपने प्रत्याशी को सफलता हासिल कराने चुनौती का सामना करना पड़ेगा