विजय देवरकोंडा की फिल्म लाइगर के टीजर की रिलीज टली

मुंबई
साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा की मोस्ट अवेटेड फिल्म लाइगर (Liger) का उनके फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। साउथ सिनेमा में धूम मचा चुके विजय देवरकोंडा अब बॉलीवुड में भी लोगों पर अपना जादू चलाने को तैयार हैं। लेकिन उनके फैंस को अभी उनकी आने वाली फिल्म 'लाइगर' के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा। हाल ही में धर्मा प्रोडक्शन के ट्विटर हैंडल से इस बात की जानकारी दी गई है।

धर्मा प्रोडक्शन ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए एक पोस्ट साझा की, जिसमें लिखा है, 'इस मुश्किल के समय में हम उम्मीद करते हैं कि आप अपने घरों में होंगे और सुरक्षित होंगे। हम सभी 9 मई 2021 को फिल्म लाइगर का टीजर रिलीज करने के लिए तैयार थे। लेकिन अभी के हालातों को देखते हुए हमने अभी इसे टालने का फैसला किया है।'
 
पोस्ट में आगे लिखा, 'हम आशा करते हैं कि हम इसे जल्द ही अच्छे समय के साथ रिलीज करेंगे। हम आपको भरोसा दिलाते हैं कि आपने इससे पहले विजय देवरकोंडा का ये रूप कभी नहीं देखा होगा और आपको निराशा नहीं होगी।'

आगे लिखा गया, 'घर पर रहिए, सुरक्षित रहिए और अपनों का ध्यार रखिए। एक-दूसरे की मदद करिए और सबसे पहले वैक्सीन लगवाइये। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन्स का पालन करिए और हम सभी इस लड़ाई में एक साथ हैं। हम जल्द ही सिनेमाघरों में मिलेंगे जब हम मजबूत और स्वस्थ होंगे। आपका विजय देवरकोंडा, धर्मा प्रोडक्शन और पुरी कनेक्ट्स।'

बता दें, करण जौहर के प्रोड्क्शन की इस फिल्म को डायरेक्टर पुरी जगन्नाथ ने निर्देशित किया है। फिल्म में विजय के साथ अनन्या पांडे, राम्या कृष्णन, रोनित रॉय और मकरंद देशपांडे भी लीड रोल में हैं। खास बात ये है कि फिल्म को पांच भाषाओं हिंदी, तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज किया जायेगा।