विकेटकीपिंग और फील्डिंग की ऐसी एकसाथ प्रैक्टिस शायद ही पहले कभी देखी हो, पंत ने ऐसे किया इम्प्रेस

नई दिल्ली
भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के साथ जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट के लिए अपनी ट्रेनिंग शुरू कर दी है। दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट गुरुवार से लॉर्ड्स में खेला जाएगा। दोनो टीमों के बीच पहला टेस्ट बारिश के कारण ड्रॉ हो गया था। इस मैच में भारत जीत के करीब था, लेकिन बारिश ने इंग्लैंड को हार से बचा लिया था। पहले टेस्ट में इंग्लैंड की बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप रहा था और अब दूसरे टेस्ट में वह नए सिरे से शुरुआत करना चाहेगा। भारत ने लॉर्ड्स में अपना पिछला टेस्ट 2014 में जीता था, जिसमें ईशांत शर्मा ने कमाल की गेंदबाजी की थी। बीसीसीआई ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें फील्डिंग कोच आर श्रीधर अपने खिलाड़ियों को फील्डिंग की प्रैक्टिस करवाते नजर आ रहे हैं। वीडियो में विकेटकीपर ऋषभ पंत विकेटकीपिंग और फील्डिंग की एकसाथ प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं।

लॉर्ड्स टेस्ट से पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली और टीम के बाकी खिलाड़ियों ने अपनी तैयारी शुरू की। कोहली ने लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा के साथ नेट्स पर जमकर पसीना बहाया। सिर पर चोट लगने के बाद पहले टेस्ट से बाहर रहने वाले ओपनर मयंक अग्रवाल भी वापस लौट आए हैं और उन्होंने टीम के बाकी खिलाड़ियों के साथ अभ्यास किया ईएसपीएनक्रिकइंफो ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें रोहित शर्मा नेट्स पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। रोहित ने पहले टेस्ट की पहली पारी में 36 रन बनाए थे। लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम ने भी अपने ट्विटर पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की है, जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी दूसरे टेस्ट मैच से पहले अभ्यास करते हुए नजर आ रहे हैं। राहुल ने पहली पारी में भारत के लिए 84 रन बनाए थे जबकि विराट कोहली पहली गेंद पर आउट हो गए थे। उन्हें जेम्स एंडरसन ने आउट किया था। कोहली 2014 में भी ऑफ स्टंप के बाहर की गेंदों पर परेशान नजर आ रहे थे। पहले टेस्ट में पुजारा और रहाणे भी सस्ते में आउट हो गए थे। गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह भी वापस फॉर्म में आ गए हैं। उन्होंने पहले टेस्ट में नौ विकेट लेने के अलावा 28 रन भी बनाए थे। इंग्लैंड की टीम अगर दूसरा टेस्ट जीतती है तो भारत के खिलाफ लॉर्ड्स में उसकी यह 50वीं जीत होगी। भारत ने 127 टेस्ट मैचों में से 30 मैच जीते हैं।