भोपाल
सिया कल्चरल एण्ड वेलफेयर सोसायटी द्वारा वाल्मी परिसर में पौधरोपण किया गया। कार्यक्रम में रॉयल राजपूताना क्लब और भव्या क्लब के सदस्य शामिल हुए। सिया सोसायटी की संस्थापक सुश्री शिवाराजे सिसोदिया ने रुद्राक्ष का पौधा पूर्व केबिनेट मंत्री म.प्र. शासन एवं सरगुजा महारानी स्वर्गीय श्रीमती राजमाता देव्रन्द्र कुमारी सिंहदेव की स्मृति में लगाया। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया की माताजी स्वर्गीय इन्द्ररानी सिसोदिया की स्मृति में बेल का पौधा रोपा। आम और नीम का पौधा स्वर्गीय सीमा राठौर एवं स्वर्गीय मोहनी राणा की स्मृति में लगाया गया।
वाल्मी परिसर की संचालक श्रीमती उर्मिला शुक्ला एवं अपर संचालक श्री विकास अवस्थी तथा वाल्मी के समस्त स्टॉफ ने भी हिस्सा लिया। सुश्री सिसोदिया ने बताया कि हमने अप्रैल माह में कोविड की स्थिति में ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए प्रण लिया है कि अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर प्राकृतिक ऑक्सीजन का सृजन हो सके। पौधरोपण कार्यक्रम हमारी संस्था निरंतर करती रहेगी, जिससे कि भविष्य में कोरोना जैसी बीमारी का सामना न करना पड़े। कार्यक्रम में क्लब के सक्रिय सदस्य शिवानी सिंह, सुचेता सिंह, बबीता चौहान, वन्दना सिंह, सुरभि राठौर, सीमा परिहार, साक्षी सिंह, नीलम सिंह, सरला सिंह, जयश्री सिंह, ज्योति यादव, नीतू सिंह, जया सिंह, वर्षा चौहान, एकता तिवारी, अनुपमा सिंह, अंजना यादव, भावना सिंह, शमा खान उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के अंत में सुश्री सिसोदिया द्वारा उपस्थित सभी सदस्यों को रुद्राक्ष का पौधा भेंट किया गया।