मुरैना
एक फेसबुक पोस्ट पर की गई आभासीय आपत्तिजनक टिप्पणी पर मुरैना में किए गए उत्पात एवं फायरिंग को जिले के वामपंथी , धर्म निरपेक्ष दलों ने निंदनीय बताया है तथा आम जनता से शांति सद्भाव कायम करने की अपील की है। इस संबंध में प्रेस को जारी एक विज्ञप्ति में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, दलित शोषण मुक्ति मंच , फॉरवर्ड ब्लॉक, समानता दल अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति सहित वामपंथी धर्मनिरपेक्ष दलों के नेतागण – अशोक तिवारी, जेके पिप्पल, जिला सचिव गयाराम सिंह धाकड़ एडवोकेट, जनवादी महिला समिति की जिलाध्यक्षा सुमन शर्मा , शोभाराम सिंह कुशवाह, डॉक्टर शैलेंद्र गौड़, युवा पत्रकार नरेंद्र सिंह सिकरवार ,किसान नेता लोचन सिंह मावई, रामनिवास शर्मा आदि ने कहा है कि वर्तमान में कोरोना महामारी फैल रही है।
केंद्र और राज्य सरकारें पूरी तरह असफल हो गई है। जिले में रोज मौतें हो रही हैं । सरकार इससे जनता का ध्यान बांटकर जनता को छद्म मुद्दों पर लड़ाना चाहती है। राजनेता जनता से पूरी तरह से कट गए हैं। ऐसे में यह उत्पात छद्म और आभासीय मुद्दों पर कराया जा रहा हैं। उन्होंने इसे निंदनीय बताया है। आम जनता से धैर्य का परिचय देते हुए शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील की।
साथ ही हमें महामारी में पूर्ण वैक्सीनेशन, ऑक्सीजन ,दवाइयों की व्यवस्था ,सभी जो आयकर नहीं देते हैं उनको कोरोना काल में 7500 रुपए प्रतिमाह की आर्थिक सहायता देने, सभी जरूरतमंदों को 6 माह तक मुक्त खाद्यान्न देने की मांग उठानी चाहिए। नेता गणों ने आम जनता से साजिशों से बचने, असली मुद्दों से ध्यान भटकाने के सत्तारूढ़ राजनेताओं के षडयंत्रो से बचने तथा उपरोक्त मुद्दों पर संघर्ष करने की अपील की।















